Matru Vandana Yojana Online Apply
आज हम बात करने वाले हैं Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana की, यहां पर आप लोगों ने रजिस्ट्रेशन कैसे करना है, आपको यहां पर इंस्टॉलमेंट में किस तरीके से पैसे मिलेंगे, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है यह सारी चीज हम आज डिस्कस करेंगे।
What is the Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana?
तो सबसे पहले हम बात करते हैं की मातृ वंदना योजना है क्या? तो गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की तरफ से 2017 में इसे लॉन्च किया गया था,
प्रेग्नेंट वूमेन को फाइनेंशियल सपोर्ट देने के लिए इसमें जो भी मेडिकल फैसेलिटीज रहती है,
जो भी न्यूट्रिशन और रेस्ट ड्यूरिंग प्रेगनेंसी और चाइल्ड बर्थ रहता है वूमेन को वह सारा इसमें कवर किया जाता है।
Eligibility – Who can apply?
नेक्स्ट हम बात करते हैं Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana एलिजिबिलिटी की तो यहां पर मैं आप लोगों को कुछ पॉइंट्स बताऊंगा, जब आप लोग इसमें रजिस्टर करो आगे जाकर तो आपको कोई भी इशू ना आए।
सबसे पहले तो यहां पर एज लिमिट जो है वह 19 इयर्स है, अगर आप लोग 19 साल के हो या फिर उससे ज्यादा हो तब भी आप यहां पर एलिजिबल हो फॉर्म फिल करने के लिए।
उसके साथ ही यह जो स्कीम है यह अवेलेबल है ओनली फर्स्ट चाइल्ड के लिए आपको पाँच हज़ार रुपए मिलेंगे दो इंस्टॉलमेंट में ।
अगर आपका जो सेकंड चाइल्ड है वो गर्ल होगी तभी आप लोगों को छह हज़ार रुपए दिए जाएंगे और उसमें आपको कोई इंस्टॉलमेंट नहीं है।
आपको वन टाइम ही सिक्स थाउजेंड रुपीस मिल जाएंगे।

Only New User Benefit
नेक्स्ट हम बात करते हैं अगर आप लोग कहीं पर काम कर रहे हो, किसी भी प्राइवेट कंपनी के एम्पलाई हो या फिर कहीं से अपने कभी स्कीम में अप्लाई किया हो।
वहां से आपको बेनिफिट्स रिसीव हो रहे हो तो भी आपका फॉर्म यहां पर रिजेक्ट किया जाएगा क्योंकि आप लोग यहां पर तभी रजिस्टर करोगे अगर आप न्यूली यहां पर फर्स्ट टाइम अप्लाई कर रहे हो
Income Criteria For Matru Vandana Yojana
इनकम क्राइटेरिया भी मैं आपको बता देता हूं कि यहां पर कोई स्पेसिफिक इनकम क्राइटेरिया नहीं दिया है।
आपका इकोनॉमिक बैकग्राउंड भी यहां पर चेक नहीं होगा।
बट जो मैंने आपको प्रीवियस पॉइंट बताया कि आपको किसी और जगह पर अप्लाई नहीं किया होना चाहिए और उसके साथ ही आपको कोई भी मैटरनिटी बेनिफिट्स कहीं से भी नहीं मिल रहे होने चाहिए वह चीज यहां पर चेक की जाएगी।
Installment and Payment process
नेक्स्ट हम बात करते हैं इंस्टॉलमेंट की। आपको पाँच हज़ार रुपए मिलने हैं और कितने इंस्टॉलमेंट पर आपको दिए जाएंगे?
फर्स्ट इंस्टॉलमेंट पर आपको तीन हज़ार रुपए मिलेंगे जब आप लोग रजिस्ट्रेशन कंप्लीट कर लोगे और सारे चेकअप कंप्लीट कर लोगे विदीन सिक्स मंथ।
सेकंड इंस्टॉलमेंट आपको ₹2,000 मिलेंगे जब आपका चाइल्ड बर्थ हो जाएगा आपके पास चाइल्ड का सर्टिफिकेट आ जाएगा।
फिर आपको दो हज़ार रुपए भी अकाउंट में सीधा आ जाएंगे।
अगर कोई भी प्रॉब्लम हो तो उसके बाद अगर आप लोग अप्लाई करते हो एक साल दो साल बाद तब भी आप लोगों को यहां पर न्यू रजिस्टर्ड मेंबर ही माना जाएगा।

Matru Vandana Yojana Registration Process
नेक्स्ट मैं आपको रजिस्ट्रेशन प्रोसेस भी बता देता हूं की यहां पर अगर आप में से कोई भी वुमेन अप्लाई करती है तो आपको कोई भी फीस नहीं देनी है।
इस चीज का ध्यान रखना आप बेशक ऑनलाइन अप्लाई करो या फिर आप लोग ऑफलाइन अप्लाई करो।
आपको कोई भी फीस नहीं देनी है और जो भी लेडीज अप्लाई करना चाहती है आपको अपने नियरेस्ट आंगनवाड़ी सेंटर में जाना है या फिर अगर आप लोग हेल्थ केयर सेंटर में जाते हो तो भी आपको इस स्कीम का फॉर्म यहां पर मिल जाएगा।
फॉर्म रिसीव करते ही आप लोग वहां पर अपनी पर्सनल डिटेल्स डालोगे, प्रेग्नेंसी डिटेल्स डालोगे और हेल्थ स्टेटस भी शो करोगे।
उसके साथ ही आपको कुछ डाक्यूमेंट्स भी लेने होंगे जिसमें आपको सबसे पहले तो आईडेंटिटी प्रूफ अपने साथ में रखना है।
प्रेग्नेंसी प्रूफ साथ में रखना है और यहां पर आप लोगों को बैंक डिटेल्स भी देनी है जिसमें स्पेसिफिकली मदर की बैंक डिटेल्स ही होनी चाहिए।
ऐसा नहीं है की आप किसी फैमिली मेंबर की बैंक डिटेल्स दे दोगे तो वो वहां पर एक्सेप्ट नहीं होगी।
इस चीज का भी यहां पर ध्यान रखना।
Online vs Offline Application – Which one is better?
नेक्स्ट यहां पर एक क्वेश्चन आता है की क्या हम सिर्फ ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन भी कर सकते हैं।
तो मैं तो आपसे यही कहूंगा कि आपको ऑफलाइन अप्लाई करना चाहिए सो डेट आप लोग रेगुलरली अपडेट ले पाओ अपने एप्लीकेशन फॉर्म के रिलेटेड और इंस्टॉलमेंट के रिलेटेड।
बट अगर आप लोग ऑनलाइन करना चाहते हो तो वो ऑप्शन भी आपको यहां पर मिल जाता है।
उससे पहले आपको एक चीज चेक करनी होगी की क्या आपकी स्टेट ने इस फॉर्म को अप्रूवल दिया है ऑनलाइन एक्सेप्ट करने का या फिर नहीं।
क्योंकि कुछ स्टेट में ऑनलाइन भी अप्लाई किया जा रहा है और कुछ में नहीं हो रहा है तो आपको पहले चेक करना होगा ।