Maruti Suzuki Baleno Sigma Price
आपको बताएंगे Maruti Suzuki कंपनी की नेक्सा शोरूम में आने वाली Baleno गाड़ी के Sigma यानी की बेस वर्जन जो की मैनुअल ट्रांसमिशन में आता है उसकी अपडेट कीमत आ गई है 2024 के मार्च के महीने की तो उसके बारे में बात करेंगे।
अगर आप बलेनो खरीदने की सोच रहे हैं बेस वर्जन के साथ तो इसकी कैश प्राइज यानी की इसकी एक्स शोरूम प्राइस क्या पड़ेगी।
सभी नए टैक्सेस के बारे में बात करेंगे, जीएसटी सेस कितना लगता है? रजिस्ट्रेशन आरटीओ रोड टैक्स का खर्चा कितना पड़ेगा, इंश्योरेंस में कितना क्लेम मिलता है थर्ड पार्टी और ओन डैमेज का।
फास्टटैग + ह्य्पोथेकेशन चार्जेस क्या होंगे, ऑन रोड आपको कितने में मिलेगी, डिस्काउंट ऑफर भी काफी बढ़िया आ गए हैं मार्च के महीने में यानी कि काफी भारी छूट आपको मिलेगी।
आपको कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के बारे में बताऊंगा और अगर आप इसको फाइनेंस भी कराते हैं तो मैं आपको बहुत ही कम डाउनपेमेंट पर इसका फाइनेंस का प्लान भी बताऊंगा और पाँच साल, छह साल और सात साल तक के फाइनेंस प्लान बताऊंगा।
जो बैंक सबसे कम ब्याज दर दे रहा उसके बारे में बात करेंगे।
Maruti Baleno Sigma Cash Price
तो पहले जानते हैं इस गाड़ी का कैश प्राइज आपको क्या पड़ेगा 2024 के मार्च के महीने में तो मारुति सुजुकी बलेनो सिग्मा मैनुअल ट्रांसमिशन बेस वर्जन उसकी एक्स शोरूम प्राइस आपको पड़ जाती है 6,66,503 की
इस कीमत में 28 परसेंट जीएसटी और एक पर्सेंट सेस की कीमत पहले से ही जुड़ी हुई है।
बात करे रजिस्ट्रेशन की यानी की आरटीओ रोड टैक्स की तो इसके लग जाएंगे टोटल ₹58,320।
इंश्योरेंस क्लेम की बात करें तो तीन साल का थर्ड पार्टी और एक साल का ओन डैमेज क्लेम मिलता है जिसके बनते हैं ₹37,865। Maruti Suzuki Baleno Sigma Price
फास्टैग + ह्य्पोथेकेशन के आपके 2000 बैठते हैं और बलेनो का आपको बेस वर्जन सिग्मा मैनुअल ट्रांसमिशन कैश में पड़ेगा 7,64,688 ।
Baleno Sigma Discount Offer
अब बताते हैं डिस्काउंट ऑफर के बारे में तो कैश डिस्काउंट है इस गाड़ी पर यानी कि कैश छूट है 35,000 की।
एक्सचेंज बोनस है 15,000 का और कॉरपोरेट बेनिफिट यानी कि अगर आप सरकारी नौकरी करते हैं तो आपको 7000 का अतिरिक्त छूट और मिलेगी।
Maruti Suzuki Baleno Sigma Finance Plan
अब बताते हैं डिस्काउंट ऑफर के बाद लोन डिटेल के बारे में यानी की फाइनेंस के बारे में।
तो पहले जानते हैं इसकी डाउनपेमेंट आप क्या करेंगे, तो इसकी मोटी मोटी 1,00000 की डाउन पेमेंट करते हैं तो आपका लोन अमाउंट निकल कर आएगा 6,64,688 का ब्याज दर 8.75 परसेंट लगाने पर जो कि एसबीआई कार लोन ऑफर कर रहा अपने कस्टमर्स के लिए।
बात करेंट टाइम ड्यूरेशन यानी की टाइम पीरियड की तो अगर आप इसको पाँच साल, छह साल, सात साल तक फाइनेंस कराते हैं 1,00000 की डाउनपेमेंट पर तो Maruti Suzuki Baleno Sigma Price
सात साल के प्लान पर आपकी पर मंथ की किस्त निकल कर आती है 10,610 की
छह साल के प्लान पर आपकी पर मंथ की किस्त बन जाती है 11,899 की
पाँच साल के प्लान पर आपकी पर मंथ की किस्त बनती है 13,717 की।