2024 Mahindra Launches Bolero Neo+ – Check Interior, Safety Feature & Exterior

WhatsApp Page Join Now

Mahindra Launches Bolero Neo+

Mahindra ने अपनी Bolero Neo+ को लॉन्च कर दिया है। महिंद्रा की यह नाइन Seater एसयूवी जो कि थर्ड Row ऑप्शन में साइड फेसिंग बेंच की ऑप्शन में आती है।

Mahindra Bolero Neo+ Pricing

Mahindra Bolero Neo+ की शुरुआती कीमत ₹11,39,000 है जो कि इसका पी फोर वेरिएंट है।

जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत ₹12,49,000 तक जाती है।

Exterior Looks Of Mahindra Bolero Neo+

शुरुआत में अगर एक्सटीरियर की बात करें तो Bolero Neo+ की लंबाई 4400 मिलीमीटर है जो कि महिंद्रा की बोलेरो नियो से 405 मिलीमीटर ज्यादा है।

जबकि वीलबेस महिंद्रा बुलेरो नियो जितना ही आपको मिलने वाला है। बलेरो प्लस नियो में आपको R16 इंच के अलॉय व्हील्स की ऑप्शन मिलती है।

इसकी एक्सटीरियर लुक काफी हद तक महिंद्रा बुलेरो नियो जैसी मिलती है। जबकि एक्सटीरियर में आपको रिवाइज्ड फॉग लैंप की ऑप्शन मिलती है।

Mahindra Bolero Neo+ Interior Feature

अगर इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो इसका डैशबोर्ड काफी हद तक महिंद्रा बोलेरो नियो वाला ही आपको मिलता है।

पर इसमें नाइन इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले आपको मिलता है जो कि एप्पल कारप्ले के फीचर्स को सपोर्ट करता है।

Bolero Neo+ में आपको नया स्टीयरिंग व्हील, रिवाइज्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल विंग मिरर्स, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट्स, सिक्स स्पीकर साउंड सिस्टम, फ्रंट एंड रियर पावर विंडो, मैनुअल एसी, फ्रंट सीट्स विद आर्मरेस्ट,3 ROW की सीटिंग अरेंजमेंट जो कि टू प्लस, थ्री प्लस, फोर के सीटिंग अरेंजमेंट में आती है।

आपको बता दें कि Mahindra Bolero Neo+ की थर्ड रो में आपको साइड फेसिंग बेंच की ऑप्शन मिलती है जो कि इसे एक नाइन सीटर एसयूवी बनाती है।

Engine & Performance

अगर इंजन और परफॉर्मेंस की बात करें तो Mahindra Bolero Neo+ में आपको 2.2 लीटर का एम हॉक डीजल इंजन मिलता है जो कि 120 हॉर्स पावर और 280 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है।

यह इंजन रेयर वील ड्राइव के ऑप्शन में आता है और सिक्स स्पीड की मैनुअल गियरबॉक्स की ऑप्शन इस एसयूवी में आपको मिलती है।

Safety Features Mahindra Bolero Neo+

अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो Mahindra Bolero Neo+ में आपको ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस विद ईबीडी, ISOFIX चाइल्ड लॉक, स्पीड अलर्ट सिस्टम, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक जैसे सेफ्टी के फीचर्स इस एसयूवी में आपको मिलते हैं।

WhatsApp Page Join Now

Leave a Comment

error: Data is Protected !!
Assignment
Scan the code