Mahindra Bolero Neo N10 Price
महिंद्रा कंपनी की एक्सयूवी यानी की Bolero Neo के बारे में जो इसका टॉप मॉडल है N10 के बारे में बात करेंगे।
अगर आप Bolero N10 को खरीदते हैं 2024 के अप्रैल महीने में तो इसकी नई कीमत आ चुकी हैं
यानी की सभी नई टैक्स अपडेट कर चुकी है कंपनी जैसे कि इसका एक्स शोरूम प्राइस अब आपको क्या पड़ेगा, उस पर जीएसटी सेस कितना होगा, रजिस्ट्रेशन आरटीओ रोड टैक्स का खर्चा क्या लगेगा?
इंश्योरेंस में आपको कितना क्लेम मिलता है थर्ड पार्टी और ओन डैमेज का, फास्टैग + ह्य्पोथेकेशन और आपको टीसीएस के चार्जेस कितने पे करने होंगे ।
यह कैश में ओवरआल कितने की पड़ेगी सारी जानकारी आपको मिलेगी ।
अगर आप इसको फाइनेंस भी कराते हैं तो मैं आपको बहुत ही कम डाउन पेमेंट पर इसका फाइनेंस का प्लान भी बताऊंगा जिसमें आप पर मंथ की किस्त और ब्याज वगैरह की जानकरी ले सकेंगे।
मैं आपको पाँच साल, छह साल और सात साल तक के फाइनेंस के प्लान डिस्कस करूंगा और जो बैंक सबसे कम ब्याज दर दे रहा है, कार लोन पर उसके बारे में डिसकस करेंगे ।
Mahindra Bolero Neo N10 Cash Price
तो पहले जानते हैं इस गाड़ी का नया कैश प्राइज अब आपको क्या मिलता है तो Mahindra Bolero Neo N10 जो की टॉप वर्जन है तो इसकी एक्स शोरूम प्राइज अब आपको पड़ेगी 11,47,499
इस कीमत में 28 परसेंट जीएसटी और एक पर्सेंट सेस की कीमत पहले से ही जुड़ी हुई है।
👉बात करें रजिस्ट्रेशन यानी की आरटीओ रोड टैक्स की तो इसके लग जाएंगे 1,22,750 और
👉इसमें इंश्योरेंस में आपको ₹5070 पे करने होंगे।
👉इसमें आपको टीसीएस भी देना होता है, यानी की 10 लाख से कीमत की जब ऊपर की गाड़ी होती है तो उसमें आपको टीसीएस यानी कि टैक्स एट सोर्स भी देना होता है जिसके बनते हैं आपके ₹11,474।
👉ह्य्पोथेकेशन के 1500 लगेंगे, फास्टैग के 500 बनते हैं
👉कैश में Bolero N10 का ओन रोड प्राइस होगा ₹13,38,793 का।
Bolero Neo N10 Finance Plan
अब बात करते हैं जो फाइनेंस करना चाहते हैं गाड़ी को, तो अगर आप इसको फाइनेंस कराने के लिए इसकी कम से कम ढाई लाख की डाउन पेमेंट करते हैं तो आपका लोन अमाउंट निकल कर आता है ₹10,88,793 का।
इंटरेस्ट रेट 8.75 परसेंट लगाने पर जो कि एसबीआई कार लोन सबसे कम ब्याज दर दे रहे कार लोन पर अपने कस्टमर्स के लिए।
अगर आप इसको ढाई लाख की डाउन पेमेंट पर पाँच साल, छह साल, सात साल तक फाइनेंस कराते हैं तो अधिकतम समय के प्लान पर यानी की
👉सात साल के प्लान पर आपकी पर मंथ की किस्त बनती है ₹17,379 की।
👉छह साल के प्लान पर आपकी पर मंथ की किस्त बनती है 19,491 की।
👉पाँच साल की प्लान पर आपकी पर मंथ बनती है ₹12,469 की।