Kawasaki Ninja ZX6R Launched 2024 | Pricing Is Too Much | Top Speed

WhatsApp Page Join Now

Kawasaki Ninja ZX6R Launched

Kawasaki इंडिया ने 2024 मॉडल Kawasaki ZX6R को इंडिया में लॉन्च कर दिया है जिसमें काफी सारे बदलाव भी किए गए हैं।

तो ऐसे में अगर आप एक मिडिल रेंज में सुपर स्पोर्ट बाइक खरीदने के लिए सोच रहे होंगे तो यह आपकी पसंद बन सकती है।

क्योंकि जो ZX10R आती है उससे थोड़ा सा कम यह सेगमेंट देखने को मिलता है और ZX4R से थोड़ा सा अपर रेंज में आती है तो यह मिडिल रेंज में कह सकते हैं स्पोर्ट बाइक आपको देखने को मिल जाती है जिसमें आपको दो कलर का ऑप्शन मिलेगा जिसमें आपको लाइम ग्रीन और मेटेलिक ग्रेफाइट ग्रे मिल जाती है।

जहां पर थोड़े बहुत चेंजेस भी किए गए हैं। इसके फ्रंट हेड पर जो हेडलैम्प की डिजाइनिंग है यहां पर चेंजेस किए गए। इसके अलावा इसकी एग्जॉस्ट यहां पर भी आपको चेंज नजर आ जाएगी।

Engine In Kawasaki ZX6R

इंजन में भी कंपनी ने थोड़ा बहुत चेंज किया है। इसमें आपको 636 CC का लिक्विड कूल्ड, फोर स्ट्रोक, इनलाइन फोर इंजन मिल जाता है जोकि लगभग 120 PS का पावर जोकि 69 NM का टॉर्क जनरेट करती है।

जिस स्पीड में गियरबॉक्स दिया गया है। सारे सस्पेंशन सेटअप की बात करें तो फ्रंट में आपको इनवर्टेड फोर विद रिबाउंड एंड कम्प्रेशन डम्पिंग मिल जाता है और यह साइड आपको बॉटम लिक्विड गैस शॉक आपको सस्पेंशन देखने को मिल जाएगा। Kawasaki Ninja ZX6R Launched

Tyres Sizes Kawasaki ZX6R

वहीं इसके फ्रंट में आपको 120/70 का 17 इंच और पीछे के साइड में 180/55 17 इंच का आपको टायर्स भी देखने को मिल जाते हैं।

वहीं इसकी जो सीट हाइट है 830 mm की हैं, ग्राउंड क्लीयरेंस 130 mm और इसका जो वेट है 198 kg है।

Features In Kawasaki Ninja ZX6R

बाकी फीचर्स की बात करें तो फीचर्स में आपको काफी सारे मिल जाते हैं। अब इसमें आपको नया 4.3 inch का टीएफटी कलर डिस्प्ले मिल जाता है जो कि स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ मिल जाती है।

इसके साथ इसमें आपको ट्रैक्शन कंट्रोल मिल जाता है जिसको तीन मोड में आप सलेक्ट भी कर सकते हैं। इसका तीन राइडिंग मोड भी दिया गया है जिसमें आपको स्पोर्ट, रोड और रेन तीन राइडिंग मोड देखने को मिल जाते हैं।

इस क्लास में आपको क्विक शिफ्टर भी मिल जाता है। साथ ही इसमें असिस्टेंस स्लीपर क्लास भी दिया गया है। तो फीचर आपको काफी इसमें देखने को मिल जाते हैं। Kawasaki Ninja ZX6R Launched

Pricing

बाकी इसके प्राइसिंग की बात करें तो कावासाकी निंजा ZX6R का जो Ex showroom प्राइस रखी गई है, 11.09 लाख रुपए रखी गई है। Kawasaki Ninja ZX6R Launched

तो अगर आप कावासाकी जेडएक्स सिक्सर खरीदने के लिए सोच रहते हैं तो ऐसे में नया मॉडल आ चुका है। डिलेवरी की अगर बात करें तो जनवरी के लास्ट तक इसकी आपको डिलेवरी मिल जाएगी

WhatsApp Page Join Now

Leave a Comment

error: Data is Protected !!
Assignment
Scan the code