Post Office Changes In Senior Citizen Saving Scheme December 2023 – सीनियर सिटीजन स्कीम में क्या क्या चेंजेज हुआ है

WhatsApp Page Join Now

Changes In Senior Citizen Saving Scheme

गवर्नमेंट की तरफ से 7 नवंबर 2023 को पोस्ट ऑफिस की जो स्मॉल सेविंग स्कीम्स है, उसमें से काफी सारी स्कीम के अंदर चेंजेज किए गए थे और वहीं अब दूसरा नोटिफिकेशन जो कि 29 नवंबर को इशू किया गया है, जिसके अंदर फिर से काफी सारे चेंजेज पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स के अंदर किए गए हैं।

जैसे कि पीपीएफ के अंदर 5 साल की जो फिक्स डिपॉजिट है, उसके अंदर और उसी के साथ-साथ सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के अंदर काफी सारे रूल्स में चेंज किए गए हैं। क्या-क्या चेंजेज किए गए हैं? डिटेल में कंप्लीट इंफॉर्मेशन आपको मिलने वाली है कौन कौन से पॉइंट में क्या क्या चेंज हुआ है।

Changes In Senior Citizen Saving Scheme

Second Changes In Senior Citizen Saving Scheme

तो सबसे पहले बात कर लेते हैं सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में क्या क्या चेंजेज हुआ है। तो सबसे पहला चेंज हुआ है प्रीमैच्योर क्लोजर से रिलेटेड। मतलब कि समय से पहले आपको पैसे की रिक्वायरमेंट आ जाती है तो एक चेंज हुआ है।

जैसे कि पहले क्या होता था पाँच साल के अकाउंट को अब तीन साल के लिए एक्सटेंड करवा सकते थे। अब पाँच साल में तो आप क्लोज करवा सकते हैं उसके रूल अलग थे, ऑलरेडी उसमें कुछ चेंज नहीं हुआ है ।

जब आप एक्सटेंड करवा लेते हैं अकाउंट को अगले तीन सालों के लिए तो उसमें पहले क्या होता था? तीन साल में से आप पहले साल में बंद नहीं करवा सकते। उसके बाद में आप बंद करवा सकते हैं अकाउंट को और उस कंडीशन में क्या है? पूरा पैसा आपको मिलता था। Changes In Senior Citizen Saving Scheme

लेकिन अब क्या किया गया है? आपका जो एक्सटेंडेड अकाउंट है उसको कभी भी बंद करवा सकते हैं। 1% की आपको पेनल्टी लगेगी केवल वो एक्सटेंडेड पीरियड में ही लगेगी। मतलब कि पांच साल आपने अकाउंट रखा उसमें कोई इफेक्ट नहीं आएगा।

उसके बाद में आपने एक्सटेंड करवा लिया तीन सालों के लिए तो उसमें आपको छह महीने बाद पैसा चाहिए बंद करवा के निकाल सकते हैं। एक परसेंट की पेनल्टी लग जाएगी। अभी के टाइम में इंटरेस्ट रेट 8.2% है तो मतलब कि आपको 7.2% के इंटरेस्ट रेट से इंटरेस्ट दे दिया जाएगा एक्सटेंडेड पीरियड की बात हो रही है केवल बाकी जो पांच साल का था वह आपको ऑलरेडी मिल चुका होगा।

तो पहला चेंज तो ये हो गया। मतलब कि एक्सटेंडेड अकाउंट को भी अब आप एक साल से पहले बंद करवा सकते हैं। दूसरे तीसरे साल में कोई भी चेंज नहीं हुआ है। वह बिना पेनल्टी के उसको निकाल सकते हैं।

Second Changes In Senior Citizen Saving Scheme

उसके बाद में दूसरा जो चेंज हुआ है वह हुआ है सीनियर सिटीजन का अकाउंट ओपनिंग से रिलेटेड मतलब कि पहले क्या होता था। कोई भी रिटायर्ड इम्प्लॉई यानी कि अगर वह वॉलंटरी रिटायरमेंट ले रहा है, वीआरएस ले रहा है 60 साल से पहले की उम्र में भी तो वह 55 साल की age से ज्यादा होना चाहिए।

उस कंडीशन में वो अगर रिटायरमेंट लेते हैं और उनको कंपनी की तरफ से जो भी रिटायरमेंट बेनिफिट मिलते हैं, जो भी पैसा उनको बैंक अकाउंट में मिलता है उस पैसे से भी वो अकाउंट ओपन करवा सकते थे।

एक महीने के अंदर उनको अकाउंट ओपन करवाना होता था वो जब बेनिफिट का पैसा मिला है रिटायरमेंट के टाइम पर। 55 से ज्यादा age होनी चाहिए थी ये कंडीशन थी अब उस एक महीने को कर दिया है तीन महीने। मतलब कि आपको जो रिटायरमेंट बेनिफिट मिलेंगे आप उसको एक महीने की जगह तीन महीने के अंदर अंदर इन्वेस्ट कर सकते हैं। Changes In Senior Citizen Saving Scheme

मतलब कि आपकी age है 58 years और आपने अभी के टाइम में रिटायरमेंट लिया है और अब आपको जो पैसा है रिटायरमेंट बेनिफिट आपको आज की तारीख में मिला है तो वो आज की तारीख में जो अमाउंट मिला उसको आप तीन महीने के अंदर अंदर अकाउंट खुलवा सकते हैं।

अगर आपने नहीं खुलवाया तो बाद में आप अकाउंट नहीं खुलवा पाएंगे। फिर आपको 60 साल की उम्र का वेट करना पड़ेगा। आपकी age जैसे ही 60 साल हो जाती उसके बाद में आप अकाउंट खुलवा सकते हैं। पहले यह लिमिट एक महीने की थी अब इसको तीन महीने कर दिया है।

उसके अलावा एक और पॉइंट ऐड किया गया है अकाउंट ओपनिंग से रिलेटेड अगर किसी इम्प्लॉई की गवर्नमेंट इम्प्लॉई है, स्टेट गवर्नमेंट या फिर सेंट्रल गवर्नमेंट कुछ भी हो उस कंडीशन में ऑन ड्यूटी अगर उसकी डेथ हो जाती है, मृत्यु हो जाती है तो उसके लाइफ पार्टनर को जो है वो अकाउंट ओपन करने की भी सुविधा मिल जाती है।

उस कंडीशन में उसकी age जो है लाइफ पार्टनर जो भी अपने नाम से अकाउंट ओपन करवा रहा है। डेथ के टाइम पर जो भी बेनिफिट रिटायरमेंट बेनिफिट मिले थे तो वो भी अकाउंट ओपन करवा सकते हैं। उनकी age पहले गवर्नमेंट ने जो नोटिफिकेशन रिलीज किया 7 नवंबर को उसमें age 55 प्रिंट हो गई थी।

लेकिन अभी जो नया नोटिफिकेशन आया है उसके अंदर ये वाली जो एज है उसको 50 साल कर दिया गया है। यानी कि ओन ड्यूटी अगर किसी गवर्नमेंट ऑफिसर की डेथ हो जाती है तो उसके लाइफ पार्टनर को भी ऑप्शन मिलता है। अकाउंट ओपन करने का जो बेनिफिट उनको पैसा मिलेगा उसको जमा करवा सकते हैं।

तो अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जिसके ये इन्फॉर्मेशन काफी ज्यादा काम आ सकती है उसके साथ ये जानकारी जरूर शेयर कर दीजिएगा ताकि उनको जो भी पैसे मिलते हैं वो ऐसी सही जगह पर इन्वेस्ट कर दे जहां से उनको ठीकठाक रिटर्न मिलता रहे। Changes In Senior Citizen Saving Scheme

Third Changes In Senior Citizen Saving Scheme

अगला जो चेंज किया गया है वो है अकाउंट एक्सटेंशन और अकाउंट क्लोजर से रिलेटेड,यानी की जो सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम का अकाउंट है वो पांच साल के लिए ओपन होता है। उसके बाद में तीन साल के लिए आप एक्सटेंड करवा सकते थे और आठ साल पूरे हो जाते थे।

आपका अकाउंट बंद हो जाता था और आपको सारा पैसा मिल जाता था। लेकिन अब ऐसा ऑप्शन नहीं है। अब आपके पास तीन साल के ग्रुप में आपको अकाउंट एक्सटेंशन करवाने का ऑप्शन मिलता है अनलिमिटेड टाइम्स यानी कि पहली बार अपने पांच साल के अकाउंट ओपन करवाया।

उसके बाद में तीन तीन साल के गैप में यानी कि तीन-तीन साल का जो ग्रुप होगा उसमें आप अकाउंट को एक्सटेंड करवा सकते हैं तीन साल के ब्लॉक में । आपके अकाउंट को पाँच साल हो गए, फिर तीन साल एक्सटेंड हो गया। फिर तीन साल आप एक्सटेंड करवा सकते हैं अपने अकाउंट को ।

पीपीएफ के अंदर भी पहले ऐसा होता था 15 साल के अकाउंट को पाँच पाँच साल के लिए एक्सटेंड करवा सकते हैं। उसी तरह से अब सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के अंदर भी आप तीन तीन साल के ब्लॉक में अकाउंट को कितने भी समय तक एक्सटेंड करवा सकते हैं।

आपको जब भी बंद करवाना है तीन साल का जैसे ही ब्लॉक पूरा हुआ उस टाइम आप बंद भी करवा सकते हैं सारा पैसा वापस भी ले सकते हैं। पहले केवल आपको एक बार ऑप्शन मिलता था यानी कि आपका अकाउंट आठ साल चलता था मैक्सिमम अब इसमें कोई भी लिमिट नहीं है।

आप कितनी बार भी अकाउंट को एक्सटेंड करवा सकते हैं। तो ये तो चेंजेज हुए सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम से रिलेटेड। Changes In Senior Citizen Saving Scheme

Changes In Fixed Deposit

अब बात करते हैं फिक्स डिपॉजिट पोस्ट ऑफिस की जो टर्म डिपॉजिट होती है उसके अंदर क्या रूल में चेंज हुआ है? तो देखिए पहले बात कर लेते हैं प्री मैच्योर क्लोजर के पुराने रूल्स की। पोस्ट ऑफिस एफडी का पुराना रूल क्या था?

यानी कि अगर आप छह महीने तक एफडी बंद करवाना चाहते हैं, नहीं करवा सकते। एक साल, दो साल, तीन साल और पाँच साल की एफडी आप पोस्ट ऑफिस में करवा सकते हैं। स्टार्टिंग के छह महीने में आप कोई भी एफडी बंद नहीं करवा सकते थे।

उसके बाद में अगर आपको छह महीने से एक साल के बीच में एफडी बंद करवानी है तो आप करवा सकते थे। वहां पर आपको सेविंग अकाउंट का इंटरेस्ट मिलता था। यानि कि पोस्ट ऑफिस की एफडी का जो इंटरेस्ट रेट है वो 7% है तो आपको मिलता था केवल चार परसेंट का इंटरेस्ट अगर आप एक साल से पहले पहले बंद करवा लेते थे, उसके अलावा पाँच साल वाली जो फिक्स डिपोजिट होती थी उसको आप अगर चार साल के बाद में बंद करवाते थे तो आपको जो इंटरेस्ट मिलता था वह तीन साल वाली फिक्स डिपॉजिट का मिलता था।

यानी कि आपने जो पाँच साल की एफडी करवाई उस पर अभी का इंटरेस्ट रेट साढ़े सात पर्सेंट है। चार साल पूरे हो गए उसके बाद में आप पाँच साल से पहले बंद करवा रहे हैं। प्री मैच्योर क्लोज करवा रहे हैं तो उस कंडीशन में आपको तीन साल वाली एफडी होती है, जिसका रेट अभी सात पर्सेंट है तो आपको सात परसेंट इंटरेस्ट मिलता था।

यानी कि देखा जाए तो आपको 0.5% का नुकसान होता था। अगर आप प्री मैच्योर क्लोज करवाते हैं तो क्योंकि आपको बताया गया था साढ़े सात मिलेगा आपको सात ही मिलता है क्योंकि आपने समय से पहले बंद करवा ली, ये रूल तो थे पहले। Changes In Senior Citizen Saving Scheme

अब क्या किया गया है जो पांच साल वाली फिक्स डिपॉजिट है उसको आप चार साल से पहले बंद ही नहीं करवा सकते। क्योंकि पांच साल वाली जो एफडी होती है वो टैक्स सेवर, एफडी होती है।

काफी लोग क्या करते थे टैक्स सेवर, एफडी के नाम पर पैसा इन्वेस्ट कर देते। 80 C की बेनिफिट ले लेते थे। उसके बाद में क्या करते अकाउंट को बंद करवा ले रहे थे तो ऐसे में काफी सारे केस सामने आये गवर्नमेंट को तो गवर्नमेंट ने क्या किया रूल में ही चेंज कर दिया।

पाँच साल वाली एफडी को चार साल तक आप बंद ही नहीं करवा सकते और खास बात क्या है अगर आप चार साल के बाद में भी बंद करवाएंगे तो आपको इंटरेस्ट रेट मिलेगा पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट का 7.5 के रेट पर आपने एफडी करवाई।

पहले आपको 7% मिल जाता था अगर आप बंद करवा रहे थे और आप उसको कभी भी बंद करवा सकते थे। छह महीने तक नहीं करवा सकते थे। लेकिन अब आप उसको चार साल तक तो बंद करवा ही नहीं सकते और आखिरी साल में भी अगर आप बंद करवा रहे हैं तो आपको केवल इंटरेस्ट मिलेगा सेविंग अकाउंट का चार परसेंट का मतलब कि ढाई साढ़े तीन परसेंट आपको नुकसान हो जायेगा।

आपको इंटरेस्ट रेट बताया था साढ़े सात लेकिन मिलेगा आपको चार परसेंट वह भी सेविंग अकाउंट वाला जो सिंपल इंटरेस्ट कैलकुलेट होता है तो काफी ज्यादा नुकसान हो जाएगा। सोच समझकर पाँच साल की फिक्स डिपोजिट पोस्ट ऑफिस के अंदर ओपन करवाना।

अब ये जो पोस्ट ऑफिस वाला रूल है ये नए अकाउंट पर एप्लीकेबल होगा मतलब कि 10 नवंबर के बाद से अगर आप अकाउंट ओपन करवाते हैं उस पर ही एप्लीकेबल होगा। पुराना अकाउंट आपने ओपन करवा रखा है उस पर ये रूल एप्लीकेबल नहीं होगा।

उसमें आपका पुराना रूल चलेगा। आप उसको बंद करवा सकते हैं। चार साल के बाद में 7% का इंटरेस्ट मिलेगा। आपकी जो एफडी है, उसमें से इंटरेस्ट कैलकुलेट कर लीजिएगा। उस टाइम पर तीन साल की एफडी वाला क्या रेट था? वो पुराना रूल एप्लीकेबल रहेगा।

अगर आपका अकाउंट 10 नवंबर के बाद में ओपन होता है तो अब आपको सोच समझकर अकाउंट ओपन करवाना है। अगर आप 5 साल के लिए पूरा पैसा रख सकते हैं तो ही जमा करवाएं ।

WhatsApp Page Join Now

Leave a Comment

error: Data is Protected !!
Assignment
Scan the code