Bugatti Chiron Price, Maintenance Cost, Looks 2024 – Can a common man buy this car?

WhatsApp Page Join Now

Bugatti Chiron

हेलो दोस्तों मान लो कि आपकी करोड़ों की लॉटरी लग गई और आपने एक Bugatti chiron खरीद ली। कार तो आपने खरीद ली लेकिन क्या अब आप सिर्फ इसका मेंटिनेंस का खर्चा झेल सकते हो? मेरे हिसाब से नहीं। फिलहाल Bugatti chiron चार डिफरेंट वर्जन के साथ हैं।

पहला रैगुलर यानी सिंपल वाली शेरोन, जिसका प्राइस 19 करोड़ का है। दूसरी शेरॉन स्पोर्ट, तीसरी शेरॉन पूरी स्पोर्ट और चौथी बुगाटी शेरोन सुपर स्पोर्ट जोकि इस ब्रांड की अब तक की सबसे पावरफुल कार है जिसमें ऑलमोस्ट 1600 हॉर्स पावर मिलती है और इसने 90 km/hr तक की टॉप स्पीड को छुआ है।

Bugatti Chiron Price

इस वाले मॉडल का प्राइस अपरोक्ष 31 करोड़ का है। लेकिन आज हम इन बाकी डिफरेंट वेरिएंट्स की नहीं सिर्फ सिम्पल वाली Bugatti chiron की बात करेंगे।

इसके मेंटेनेंस की यानी इसका हर साल का सिर्फ मेंटेनेंस कितना है? तो जैसे हमने शुरुआत में बात की थी। आपकी लॉटरी लगी और आपने शेरोन खरीद ली। अब आप अपनी शेरॉन चला रहे हो।

Bugatti Chiron Mileage

इस गाड़ी का माइलेज दो या तीन का है तो पहले तो आपको तेल-तेल में ही कंगाल कर देगी। फिर भी कोई बात नहीं। मान लो आपका खुद का पेट्रोल पंप भी है और आप अपने पूरे मजे ले रहे हो और मजे-मजे में एक साल निकल गया तो अब थोड़ा खर्चा कर लो।

मीन्स हर 16,000 किलोमीटर या फिर हर 14 महीनों में इस गाड़ी की माइल्ड सर्विस होती है जिसमें सबसे पहले इसका इंजन ऑयल चेंज होता है और मोस्टली इस कार में कैस्ट्रॉल का Edge फ्ल्यूड टाइटेनियम इंजन ऑयल डलता है जो कि कैस्ट्रॉल का सबसे स्ट्रॉन्ग और एडवांस ऑयल है।

फिर उसके बाद इसका ऑयल फिल्टर चेंज होता है। इसका कूलेंट चेंज होता है। जो इसका सोलर ड्रेनेज प्लग है उनको चेंज किया जाता है। इस सर्विस की कॉस्टिंग है ऑलमोस्ट 25,000 डॉलर यानी ₹21 लाख, यानी इसकी एक माइनर सी माइल्ड सर्विस के पैसों में आप एक स्कोर्पियो ले सकते हो।

Bugatti Chiron

Bugatti Chiron Top Speed

अगर Bugatti Chiron की टॉप स्पीड की बात करि जाए तो इसने काफी बेहतरीन स्पीड को छुहा हैं, जिसे देख कर सब हैरान हैं, और इसी की वजह से ये गाडी और चर्चा में आ गयी हैं, इसकी टॉप स्पीड 90km/hr हैं ।

Ola S1x Plus Vs Bajaj Chetak Electric Scooter

Bugatti Chiron Tyres & Alloys Cost

फिर तो उसको हर 16 से 18 महीनों में आपको इस कार के टायर्स और रिम चेंज कराने पड़ेंगे। हां, रिम यानी Alloys भी जो कि आपने काफी कम सुना होगा कि टायर के साथ रिम भी चेंज हो रहे है। Bugatti chiron के चार रिम का प्राइस है अपरोक्ष 50 हज़ार डॉलर यानी ₹41 लाख।

एंड टायर्स की बात करें तो उसमें आपको चॉइस दी जाती है मेनली तीन टायर्स में से पहला पिरेली के विंटर सोटो जीरो थ्री, दूसरा मिशेलिन के पायलट स्पोर्ट पैक्स और तीसरा मिशेलिन पायलट स्पोर्ट कप टू एक्सेल।

इन तीनों की कॉस्टिंग ऑलमोस्ट सेम है, एक टायर 62,000 का तो चार टायर हो गए ढाई लाख के, फिर उसके साथ इसके स्पेशल टाइटेनियम के ब्रेक पैड्स चेंज होते है एंड वह आपको कॉस्ट करते है 15 लाख के आसपास।

इतने महंगे इसलिए क्योंकि इतनी पावरफुल गाड़ी को रोकने के लिए ब्रेक्स स्पेशली बनाए जाते है टाइटेनियम से । यह खर्चा हर साल का होगा और ऐसा तीन साल तक चलेगा। यानी इस पूरे खर्चे को तीन से मल्टीप्लाई कर दो और अब आता है इसका फाइनल और फोर्थ ईयर ।

Bugatti Chiron Special Service

यानी हर चार साल बाद इस कार की मेजर सर्विस होती है। अब तक तो इसकी माइल्ड सर्विस चल रही थी, लेकिन अब फोर्थ ईयर मेजर सर्विस और इस मेजर सर्विस में इस गाड़ी की काफी सारी चीजें चेंज होती है।

इस सर्विस में सबसे पहला काम होता है इंजन कैलिब्रेशन, यानी कार की बारीकी से इंजन कैलिब्रेशन की जाती है ताकि यह कार कांस्टेंट 1500 हॉर्स हॉर्सपावर निकाल पाए। क्योंकि थोड़े थोड़े टाइम बाद नॉर्मली कार की परफॉर्मेंस डाउन होने लग जाती है तो इस सर्विस में इस पर भी काफी ध्यान दिया जाता है।

फिर उसके बाद इसके टर्बो चेंज होते है जो कि ऑलमोस्ट ₹20 लाख के है। इसका फ्यूल टैंक रिप्लेस होता है वो कोस्ट करता है ₹35 लाख, एंड लास्ट में ₹17 लाख के इसके एयर डक्ट भी रिप्लेस होते है, यह मेजर सर्विस आपको कुछ ज्यादा ही भारी पड़ेगी।

Maintenance Cost Of Bugatti Chiron

तो अगर फाइनल देखो तो Bugatti chiron की चार साल की मेंटेनेंस कॉस्ट अपरोक्ष 4 Crore के आसपास आएगी। अगर आपको bugatti chiron लेनी है तो आपके पास हर साल सिर्फ इसकी मेंटेनेंस के लिए एक करोड रुपए होने ही चाहिए ।

इतने में आप हर साल एक नई रेंज रोवर वेलार या फिर हर छह महीने में एक फॉर्चुनर ले सकते हो और इसमें फ्यूल इनक्लूड नहीं है। वह आप जितना चलाओगे, उसके हिसाब से खुद जोड़ लेना । वैसे देखा जाए तो जो बंदा बुगाटी अफोर्ड कर सकता है, उसके लिए एक करोड और उसके मेंटेनेंस के लिए खर्च करना इतनी बड़ी बात नहीं होगी।

कॉमेंट्स में बताना कि बुगाटी की कौन सी कार आपकी सबसे फेवरेट है।

WhatsApp Page Join Now

Leave a Comment

error: Data is Protected !!
Assignment
Scan the code