Bhool Bhulaiyaa 3 Movie
आज से पहले कभी ऐसा सुना है आपने कि किसी फिल्म के दो क्लाइमेक्स शूट किए जाएं। उसमें काम करने वाले एक्टर्स को भी नहीं पता कौन सी एंडिंग इस्तेमाल होगी।
ये बात बोली थी अनीस बज्मी ने Bhool Bhulaiyaa 3 के रिलीज होने से ठीक कुछ दिन पहले और यकीन मानो थिएटर में जो देखा, वह इम्पॉसिबल था।
Bhool Bhulaiyaa 3 ने सबको चौंकाया
एक हॉरर कॉमेडी ने कमाई में बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड उड़ा दिए, तो दूसरी वाली सस्पेंस में दिमाग इस्तेमाल करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगी।
मंजुलिका सिर्फ एक नाम ही काफी होता है किसी भी बॉलीवुड फैन के दिमाग में सस्पेंस का कीड़ा भरने के लिए और इस बार तो तीन तीन पर शक हो रहा था।
लेकिन गारंटी के साथ बोल रहा हूं मैं आपको जितना दिमाग लगाया है सब कुछ साइड में रख दो।
Bhool Bhulaiyaa 3 ने रचा इतिहास
क्योंकि Bhool Bhulaiyaa 3 ने कांड कर दिया है, सबसे बड़ी बात तो यह है कि फिल्म देखने से पहले सोशल मीडिया पर कुछ भी सर्च मत करना वरना पूरा सस्पेंस खराब हो जाएगा।
पूरा दिमाग लगाकर सोचोगे फिर भी Bhool Bhulaiyaa 3 की एंडिंग प्रिडिक्ट नहीं कर पाओगे, इसीलिए सीधा थियेटर में जाकर देखो। Bhool Bhulaiyaa 3 Review
अब करते हैं मुद्दे की बात पार्ट थ्री में अलग क्या है? पिछली दोनों मूवीज से आसान जवाब होगा कुछ भी नहीं। सेम पैटर्न पर सेम फिल्म बनाई है।
पिछली वाली पसंद आई तो यह वाली भी पसंद आएगी, पिछली बार जिसको मजा नहीं आया तो इस बार भी उसका पैसा बर्बाद समझो।
Bhool Bhulaiyaa 2 का पुनर्जन्म है ये, बस एक बात पहले से बता दूं जो बोल रहा था ना की ट्रेलर में तो कुछ भी हॉरर नहीं है।
फिल्म के अंदर आपकी सारी शिकायत दूर हो जाएगी और हां, टिकट बुक करना तो पूरी फैमिली का कर लेना जबरदस्त कॉमेडी है।
फिल्म में और कुछ भी डबल मीनिंग वल्गर एडल्ट कंटेंट नहीं डाला है। 200 साल पुरानी कहानी है एक भूतिया हवेली में चल रही है।
लोग परेशान है, डरे हुए हैं और मदद के लिए किसी तांत्रिक को ढूंढ रहे हैं। फिर आते हैं रूह बाबा जिनका फंडा सीधा है भूत से डरना नहीं चाहिए। उनका फायदा उठाना चाहिए। Bhool Bhulaiyaa 3 Review
डर का बिजनेस करोगे पूरी जिंदगी ऐश में जियोगे। भूत कौन सा खुद आकर किसी को सच बताएगा।
मंजुलिका का डबल ड्रामा Bhool Bhulaiyaa 3 में
बट इस बार कहानी में ट्विस्ट दो है सुंदर, खतरनाक और एक नंबर की झूठी। यह दोनों औरतें मंजुलिका होने का दावा कर रही हैं।
अब तक तो बेचारी मंजुलिका पार्ट वन और पार्ट 2 में छुपकर रहती थी, कितनी मेहनत से उसको जगाना पड़ता था।
लेकिन इस बार तो सामने से आ गई वह भी बाय वन गेट वन। किस्मत पर भरोसा ना हो शायद आपको लेकिन थिएटर में घुसते ही पहली चीज जो आपके कानों में पड़ेगी वह श्रेया घोषाल की आवाज ।
क्या आप यकीन करोगे अगर मैं आपसे बोलूं? इससे बड़ा एक सस्पेंस और भी है तृप्ति डिमरी का फोटो दिमाग में लाने वाले लोग। तुम पर अनीस बज्मी जोर से हंस रहे हैं।
Bhool Bhulaiyaa 3 एक नंबर की धोखेबाज फिल्म है ये मान लो 90% फिल्म में हम लोग वो देख रहे हैं जो डायरेक्टर दिखाना चाहते हैं। Bhool Bhulaiyaa 3 Review
जबकि सच कुछ और है जैसे पार्ट वन में साइकोलॉजिकल वाला एंगल था ना इस बार ऑडियंस बीमार हो गई है। फिर एंड में जब चुटकी बजेगी, हम लोग नींद से उठेंगे और क्लाइमैक्स देखकर सिर पकड़ लेंगे।
सबसे चालाकी वाला काम जो इस बार फिल्म के मेकर्स ने किया वो था विद्या बालन को कहानी में वापस लेकर आना, जिनके साथ 17 साल पुरानी यादें भी लौट आईं और विद्या बालन के आते ही भूलभुलैया एक सीरियस फिल्म बनने की तरफ वापस आना शुरू हो जाती है।
काली साड़ी का इशारा ही था कि इस बार कॉमेडी नहीं ट्रेजेडी होगी। माधुरी दीक्षित का इस फिल्म में जुड़ जाना असली क्लेश की वजह बन गया है क्योंकि उन्होंने आधी फिल्म के बीच में आकर विद्या बालन को उन्हीं के गेम में बीट कर दिया है।
रूह बाबा वर्सेज मंजुलिका का एंगल हम सबने कहीं न कहीं सोच रखा था। पार्ट वन और टू में देखा भी है लेकिन मंजुलिका वर्सेज मंजुलिका यह चीज आउट ऑफ सिलेबस आ गई।
ढेर सारे सीन्स फिल्म में अजीबोगरीब जगह पर डाले गए हैं। अनीस बज्मी सिर्फ दिमाग नहीं आंखों से आपको डराना चाहते हैं। Bhool Bhulaiyaa 3 Review
Bhool Bhulaiyaa 3 कार्तिक की कॉमेडी
वैसे गड़बड़ चीज यह है कि इस बार रूह बाबा वाला कैरेक्टर उतना इस्तेमाल नहीं हुआ है कहानी में, रूह बाबा के दर्शन सिर्फ क्लाइमैक्स में होंगे, लेकिन उनके बदले इस बार फिल्म में कार्तिक का फनी वर्जन आया है।
वह सच में अक्षय कुमार की कॉमेडी टाइमिंग की याद दिला सकते हैं। शॉकिंग! जिस फिल्म का पूरा हाइप हॉरर के दम पर बनाया गया था, उसके दम पर फिल्म बेची गई है।
उसका ह्यूमर कॉमेडी वाला साइड उससे ज्यादा दमदार है। कुछ बचकाने सीन्स हैं, फालतू की टाइमपास बातें हैं। लेकिन कुछ ऐसे डायलॉग्स हैं, जहां पर नेचुरली हंस पड़ोगे आप पूरा परिवार हंस सकता है एक साथ।
दूसरी बात, अगर मेरे पास रिमोट होता ना तो इस फिल्म के सारे गाने स्किप कर देता मैं जो स्पीड ब्रेकर की तरह फिल्म को रोक देते हैं । Bhool Bhulaiyaa 3 Review
अब थोडा सा इशारा करता हूँ उस तरफ जिस वजह से मुझे लगता है कि Bhool Bhulaiyaa 3 में कुछ ऐसा किया है जो शायद आज तक इंडियन सिनेमा में कोई नहीं कर पाया।
फिल्म का क्लाइमेक्स जिसके बारे में बहुत कुछ बोलना चाहता हूँ मैं लेकिन एक परसेंट भी रिवील नहीं कर सकता ।
अनीस बज्मी ने सबकी सोच से कई गुना खतरनाक एंडिंग बना द, हो सकता है कुछ लोगों को वो चीज अजीब लगे, शायद पसंद ना आए या फिर Bhool Bhulaiyaa 3 को उसके लिए ट्रोल किया जाए एवं उसको घटिया फिल्म घोषित कर दिया जाए।
लेकिन सच में जिस चीज के लिए आपने पैसे दिए थे, सस्पेंस इतना जोर से बाहर आया ना कि थिएटर में बैठा एक इंसान भी उसके लिए खुद को रेडी करके नहीं गया था।
डर, हंसी और रोमांच
कॉमेडी, रोमांस, पागलपंती और पता नहीं क्या क्या देखने को मिलेगा। गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं पूरी फिल्म में विद्या माधुरी के सामने भी अपनी जगह बना ली।
रिलीज से पहले इनकी वजह से लोगों के दिमाग में बहुत सारी थिअरीज ने जन्म ले लिया था। वो फिल्म में कैसे बाहर आया खुद जाकर देख लो। Bhool Bhulaiyaa 3 Review
Bhool Bhulaiyaa 3 स्टार रेटिंग
फिल्म को 5 में से साढ़े तीन स्टार मिलने वाले हैं। पहला कॉमेडी जबरदस्त है। हॉरर कंटेंट भी मस्त है।
दूसरा मंजुलिका की कहानी को बड़े लेवल पर अपडेट किया है। दिमाग लगा के रखना पड़ेगा एकदम अंत तक।
तीसरा फिल्म का बाप रे बाप वाला क्लाइमैक्स ट्रोल कर सकते हो, हंसी उड़ा सकते हो।
Bhool Bhulaiyaa 3 में विद्या बालन की वापसी
पर जो दिखाया वो किसी ने सपनों में नहीं सोचा था। आधा स्टार कार्तिक का स्पेशल परफॉर्मेंस प्लस विद्या बालन माधुरी दीक्षित का स्क्रीन प्रेजेंस जो खुद में अलग मिस्ट्री जैसा फील होगा।
पहला तो हॉरर सिर्फ आंखों से महसूस हुआ, दिमाग तक पहुंच नहीं पाया जैसे पार्ट वन के एंड में हुआ था और आधा स्टार कटेगा फालतू टाइमपास गानों के लिए इससे कहानी ब्रेक होती है। Bhool Bhulaiyaa 3 Review
लोग फोन में टाइमपास करने लगते हैं। सिर्फ एक शब्द सस्पेंस जो क्लाइमैक्स में होश उड़ा देगा।
आपके बस पार्ट वन से कंपेयर करोगे तो फिल्म ठंडी रह जाएगी। बट फैमिली के साथ फ्री वाली फीलिंग आएगी।