Best Top 7 Motorcycles In India 2024 – Step By Step Full Information | Buy This Motorcycles

WhatsApp Page Join Now

Best Top 7 Motorcycles In India 2024

आज हम ऐसे फेयरिंग सेगमेंट की बाइक के बारे में बात करने वाले हैं जो कि इंडियन मार्केट में ज्यादा पॉपुलर है। इसमें से कुछ ऐसे बाइक हैं जो कि आपको बजट रेंज के अंदर मिल जाएगी। हालांकि कुछ ऐसे बाइक है जो कि आपकी बजट रेंज के बाहर भी जा सकती है।

इसमें कुछ जो बाइक हैं वह न्यूली लॉन्च है। तो ऐसे में इन तीनों कैटेगरी के बाइक आपको फेयरिंग सेगमेंट में देखने को मिल जाएगी। तो आइए सभी बाइक्स के बारे में आपको जनकारी देते हैं।

Yamaha R3

सबसे पहले यहां पर 7th नंबर से स्टार्ट करेंगे जो अभी लेटेस्ट मॉडल लॉन्च हुई है। यामाहा कंपनी की R3 हालांकि इसका इंडियन मार्केट में काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था, लेकिन कहीं न कहीं इसकी प्राइसिंग से यह लोगों को थोड़ा सा कम पसंद आ रही है। Best Top 7 Motorcycles In India 2024

फिर भी इसके बारे में आपको थोड़ा सा डीटेल जनकारी देते हैं। इसमें आपको 321 cc का फोर स्टॉक 2 सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन मिल जाती है जो कि 42 PS का पावर 29.5 NM का टॉर्क जनरेट करती है।

सिक्स स्पीड गियरबॉक्स के साथ मिल जाती है साथ इसके फ्रंट में अपसाइड फॉर्क सस्पेंशन भी लगा हुआ है। फीचर्स की बात करें तो डुअल चैनल एबीएस के साथ आती है।

Yamaha R3
Yamaha R3

एलईडी हेडलैम्प सेटअप लगा हुआ है। हालांकि इसमें आपको एलसीडी डिस्प्ले मिलता है। यह टीएफटी डिस्प्ले के साथ नहीं आती है तो थोड़ी बहुत यह भी आपको कमी लग सकती इस बाइक में।

Price Of Yamaha R3

इसकी प्राइसिंग की बात करें तो एक्स शोरूम दिल्ली में 4,64,900 तक रखी गई है और ऑन रोड लगभग आपको 5,20,000 के आसपास इसकी प्राइस देखने को मिल जाती है। इसके प्राइस की वजह से ही मैंने इसको थोड़ा सा पीछे रखा है। Best Top 7 Motorcycles In India 2024

APRILIA RS 457

वहीं इस लिस्ट में 6th नंबर की बात करें तो यहां पर भी न्यूली लॉन्च अभी बाइक है जो कि APRILIA RS 457 है और इसमें आपको 457 सीसी का लिक्विड कूल्ड पलेट ट्विन सिलेंडर इंजन मिल जाता है जो कि 47.5 पीएस के पावर or 43.5 NM का टॉर्क जनरेट करती है।

इसमें भी सिक्स स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। ऑफसेट फोकस सस्पेंशन के साथ यह भी आती है। इसमें डुअल चेन का एबीएस मिल जाता।

एलईडी हेडलैम्प सेटअप दिया गया है। उसकी DRLs की डिजाइनिंग है वह काफी बेहतरीन लगती है। साथ ही इसमें 5 इंच का टीएफटी डिस्प्ले मिल जाता है जो कि प्लस पॉइंट है।

इसमें आपको राइड वायर तीन राइडिंग मोड मिल जाते हैं। इसमें आपको ट्रैक्शन कंट्रोल मिल जाता है जिसको आप तीन लेवल तक कंट्रोल भी कर सकते हैं। Best Top 7 Motorcycles In India 2024

असिस्टेंस स्लीपर क्लच भी दिया गया है लेकिन इसमें आपको किक शिफ्टर नहीं मिलता है। इसको आप एक्सेसरीज के तौर पर अलग से लगवा सकते हैं।

APRILIA RS 457

यूएसबी चार्जिंग सॉकेट भी एक्सेसरीज़ के तौर पर अलग से लगवा सकते हैं।

Price Of APRILIA RS 457

बाकी प्राइसिंग की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम ₹4,10,000 तक रखी गई है और ऑन रोड लगभग 4,70,000 के प्राइस में यह बाइक आपको मिल जाएगी।

बाकी इस लिस्ट में अब आपको बाइक बताने वाले हैं। ये वो बाइक्स हैं जो कि इंडियन मार्केट में काफी पॉपुलर हैं और जिनकी सेलिंग भी इंडियन मार्केट में अच्छी खासी मिल जाती है।

Pulsar RS 200

लेकिन 5th नंबर पर बजाज कंपनी की Pulsar RS 200 है। इंडियन मार्केट में इसे काफी पसंद किया जाता है लेकिन इसमें काफी कम अपडेट किए जाते हैं। जिसके वजह से कहीं ना कहीं इसकी सेल्स थोड़ी सी खराब चलती रहती है। Best Top 7 Motorcycles In India 2024

इसमें 199.5 cc का फोर स्टॉक, ट्रिपल स्पार्क डीटीएसआई, फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है जो कि लगभग 24.5 PS का पावर और 18.7 NM का टॉर्क जनरेट करती है।

सिक्स स्पीड गियरबॉक्स इसमें मिल जाता है, लेकिन इसमें आपको एक कमी लगेगी। इसके फ्रंट में अभी भी टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिलता है।

बाकी इसमें आपको डुअल चैनल एबीएस मिल जाएगा। पिन प्रोजेक्टर हेडलैंप सेटअप मिल जाता है। इसमें आपको डिजिटल एनालॉग मीटर कंसोल देखने को मिल जाती है।

लेकिन इसमें कोई भी आपको कनेक्टेड फीचर वगैरह नहीं मिलेगा। लेकिन यहां पर गीयर पोजीशन इंडिकेटर देखने को मिल जाती है। साथ इसके माइलेज की बात करें तो इसमें आपको 35 To 40 Kmpl मिल जाती है। टॉप स्पीड इसकी काफी बढ़िया है। Best Top 7 Motorcycles In India 2024

Best Top 7 Motorcycles In India 2024

Price Of Pulsar RS 200

बाकी प्राइसिंग की बात करें तो RS 200 का जो एक्स शोरूम दिल्ली में प्राइस ₹1,72,358 तक है और ऑन रोड लगभग ₹2 लाख के प्राइजिंग में आपको मिल जाती है।

हालांकि इंटरनेशनल मार्केट में इसका एक और भी कलर ऑप्शन आता है वो काफी बेहतरीन लगता है।

Apache RR 310

वहीं इस लिस्ट में 4th पर टीवीएस कंपनी की Apache RR 310 ऐसी बाइक है जिसको काफी लंबे समय से इंडियन मार्केट में बेचा जा रहा है। लेकिन इसमें काफी कम अपडेट देखने को मिलते हैं।

कंपनी कुछ ना कुछ छोटे मोटे अपडेट इसमें करती रहती है। इसमें आपको दो कलर ऑप्शन फिलहाल देखने को मिलता है। Best Top 7 Motorcycles In India 2024

इसमें 312.2 cc का लिक्विड कूल्ड फोर सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो कि रिवर्स इंक्लाइन इंजन मिल जाता है जोकि 34 Ps का पावर और 27.3 Nm का टॉर्क जनरेट करती है।

सिक्स स्पीड गियरबॉक्स इसमें भी दिया गया है। इसमें आपको राइडिंग मोड मिल जाता है। इसमें आपको डुअल चैनल एबीएस मिल जाएगा।

बाई प्रोजेक्टर हेडलैंप लगा हुआ है और इसमें आपको फाइव इंच का टीएफटी डिस्प्ले मिल जाता है जोकि कनेक्टिविटी फीचर के साथ आती है।

डिस्प्ले की डिजाइनिंग थोड़ा सा अलग यहां पर देखने को मिल जाती है GTD ग्लाइड टेक्नोलॉजी भी दिया गया बाकी इसमें आपको माइलेज भी 30 के आसपास मिल जाती है।

Best Top 7 Motorcycles In India 2024

Price Of Apache RR 310

प्राइसिंग की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस रखी गई है ₹2,72,000 तक है और ऑन रोड लगभग ₹3,09,750 तक चली जाती है।Best Top 7 Motorcycles In India 2024

Hero Karizma XMR

आगे बढ़ते हैं अब 3rd नंबर की बात करते हैं तो यह भी कुछ टाइम पहले हीरो कंपनी की लॉन्च हीरो hero karizma xmr है। हालांकि जबसे लॉन्च हुई है, इसकी सेल्स अच्छी खासी देखने को मिल रही है।

इसमें आपको तीन कलर्स ऑप्शन भी देखने को मिल जाता है और इसमें 210 cc का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 25.5 PS का पावर और 20.4 NM का टॉर्क जनरेट है।

इसमें आपको सिक्स स्पीड गियरबॉक्स मिल जाता है। ये बाइक्स उन लोगों के लिए काफी बेहतरीन है जिनका बजट थोड़ा सा कम है।

फेयरिंग सेगमेंट बाइक चाहते हैं तो एक बजट रेंज के अंदर आपको बाइक्स मिल सकती है फेयरिंग सेगमेंट में डुअल चैनल एबीएस दिया गया है। इसमें आपको क्लास D प्रोजेक्टर हेडलैंप सेटअप देखने को मिल जाती है।

एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया जोकि कनेक्टिविटी फीचर के साथ आती है। जहां पर टर्न बाय टर्न नेविगेशन भी आपको देखने को मिल जाता है।Best Top 7 Motorcycles In India 2024

साथ इसमें असिस्टेंस स्लिपर क्लच भी दिया गया। यूएसबी चार्जिंग सॉकेट भी दिया गया तो फीचर्स भी इसमें अच्छे खासे मिल जाते हैं।

बाकी माइलेज इसमें आपको आराम से 40 के आसपास मिल जाएगी।

Price Of Hero Karizma XMR

प्राइसिंग की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम दिल्ली 1,79,900 तक रखी गई है और ऑन रोड लगभग 1,99,000 के आसपास मिल जाती है। यानी कि लगभग 2 लाख के आसपास में यह बाइक आपको 200 सीसी में देखने को मिल जाती है।

KTM RC 390

वही इस लिस्ट में 2nd नंबर पर है। वह केटीएम कंपनी काफी सारे जो मॉडल से आते हैं, उसमें आपको KTM RC 125 देखने को मिल जाती है। Best Top 7 Motorcycles In India 2024

केटीएम RC 200 भी मिल जाती है और KTM RC 390 भी मिल जाती है, जिसमें से KTM RC 390 की बिक्री इन दिनों अच्छी खासी देखने को मिल रही है तो यहां पर KTM RC 390 की बात करेंगे।

यहां पर दो का ऑप्शन मिल जाता है। इसमें आपको जीपी एडिशन भी देखने को मिल जाती है। इसमें 373.27 cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है, जो कि 43.5 PS का पावर और 37 NM का टॉर्क जनरेट करती है।

सिक्स स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इस सेगमेंट में काफी अच्छी पॉवरफुल इंजन के साथ यह मिल जाती है। यहां पर फ्रंट ऑफ साइड फोकस सस्पेंशन में लगा हुआ है।

डुअल चैनल एबीएस सुपर मोटे एबीएस मिल जाता है। साथ इसमें कॉर्निंग एबीएस भी दिया गया है जो कि आपको बाकी अन्य बाइकों में देखने को नहीं मिलती है।

इसमें टीएफटी डिस्प्ले भी दिया गया है, क्विक शिफ्टर दिया गया है, ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है। स्लिपर क्लच मिल जाता है और अडजस्टेबले हैंडलबार दिए गए हैं। Best Top 7 Motorcycles In India 2024

इसलिए इसमें न्यू सीट मिल जाती है। तो इसमें फीचर्स बाकी अन्य बाइक के मुकाबले में थोड़े से ज्यादा मिल जाते हैं, लेकिन माइलेज 25 के आसपास में आपको मिल जाएग ।

Best Top 7 Motorcycles In India 2024

Price Of KTM RC 390

प्राइसिंग की बात करें तो एक्स शोरूम इसकी दिल्ली में 3,18,173 तक है और ऑन रोड प्राइस लगभग ₹3,66,000 के आसपास चली जाती है। तो KTM RC 390 खरीदने के लिए आपके पास इतना कम से कम बजट होना चाहिए ।

Yamaha R15

पहले नंबर पर कौन सी बाइक है। आप सभी ने सोच भी लिया होगा जो कि इंडियन मार्केट में सबसे ज्यादा फेयरिंग सेगमेंट बेची जाती है। Best Top 7 Motorcycles In India 2024

हालांकि कम सीसी के साथ आती है लेकिन इसकी स्पीड बिल्कुल भी कम नहीं है जो कि यामहा कंपनी की R15 है। इसमें आपको R15 M भी मिल जाता है जिसमें आपको लुक और डिजाइन थोड़ी सी बेहतरीन देखने को मिल जाती है।

हालांकि इसके अलग अलग कलर का अलग अलग प्राइसिंग भी आपको देखने को मिल जाती है 155 cc लिक्विड कूल्ड फ्यूल इंजेक्शन इंजन के साथ आती है।

इसमें आपको 18.4 Ps का पावर or 14.2 NM का टॉर्क करती है। सिक्स स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। वैसे दूसरे बाइक के मुकाबले में इसमें आपको पावर कम देखने को मिल रही है,

लेकिन स्पीड के मामले में बिल्कुल कम नहीं है क्योंकि इसकी टॉप स्पीड है वह अपने सीसी के बराबर चली जाती है 150 के टॉप में भी। इसमें अपसाइड फोकस स्पेशन भी दिया गया है।

डुअल चैनल एबीएस के साथ ही आ जाती है। बाइक फंक्शनल एलईडी हेडलैम्प सेटअप लगा हुआ है। डिजिटल मीटर कंसोल मिल जाता है जो कि गियर पोजिशन इंडिकेटर के साथ आती है।

यामहा वाई कनेक्ट एप की सीरीज को कनेक्ट भी कर सकते हैं। ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया असिस्टेंस स्लिपर क्लच मिल जाता है लेकिन इसमें भी आपको किक शिफ्टर स्टैंडर्ड तौर पर आपको नहीं मिलेगा।

आपको एक्सेसरीज़ के तौर पर लगानी पड़ती है। इसमें आपको राइडिंग मोड मिल जाता है। स्प्लिट सीट दिया गया माइलेज इसमें आपको अच्छी खासी मिल जाएगी। 40 के आसपास में आपको माइलेज मिल जाती है।

Best Top 7 Motorcycles In India 2024

Price Of Yamaha R15

बाकी प्राइसिंग की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस है 1,81,700 रुपए से स्टार्ट होती है और 1,86,700 रुपए तक चली जाती है और वहीं ऑन रोड प्राइस इसकी 2,08,000 रुपए से स्टार्ट होती है और लगभग 2,13,500 रुपए से इसकी एक्स शोरूम प्राइस जाती है। Best Top 7 Motorcycles In India 2024

लेकिन अगर आप Yamaha कंपनी की R15M लेते हैं तो यह आपको थोड़ी सी महंगी मिलेगी। इसके एक्स शोरूम प्राइस 1,95,700 रुपीस है और इसकी ऑन रोड प्राइस लगभग 2,23,500 तक चली जाती है।

तो आपको सात ऐसे फेयरिंग सेगमेंट बाइक देखने को मिल जाती है जो कि अलग अलग सेगमेंट में आती हैं लेकिन इंडियन मार्केट में काफी पसंद किया जाता है। इनमें से कौन सी बाइक आपको पसंद है? कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा

WhatsApp Page Join Now

Leave a Comment

error: Data is Protected !!
Assignment
Scan the code