Balika Durasth Shiksha Yojana
आज हम Balika Durasth Shiksha Yojana के बारे में बात करेंगे।
इस योजना के तहत उन छात्राओं के आवेदन किए जाते हैं, जो वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा या इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) जैसी संस्थाओं से घर बैठे पढ़ाई कर रही हैं।
योजना के अंतर्गत, इन छात्राओं द्वारा भरी गई फीस का भरण सरकार द्वारा किया जाता है।
Balika Durasth Shiksha Yojana के आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। आवेदन करते समय निम्नलिखित बातों का दियां आवश्यक रखे :-
Balika Durasth Shiksha Yojana ऑनलाइन Apply
Login on SSO Portal
✦ सबसे पहले अगर एसएसओ आईडी हो तो उसका उपयोग करें।
✦ अगर एसएसओ आईडी नई बनानी है तो “रजिस्ट्रेशन” पर क्लिक करके एसएसओ आईडी बनाएं।
✦ उसके बाद लॉगिन करना है एसएसओ आईडी, पासवर्ड, और कैप्चा कोड डालकर ।
Search Scholarship app
✦ पोर्टल पर “स्कॉलरशिप” लिखकर सर्च करें।
✦ “स्कॉलरशिप CE” विकल्प पर क्लिक करें और “स्टूडेंट” वाले विकल्प का चयन करें।
Aadhaar Authentication
✦ उसके बाद जिस सदस्य के लिए आवेदन करना है, उस सदस्य का चुनाव करे ।
✦ ये सब करने के बाद आधार कार्ड नंबर डालें और ओटीपी डाल कर सत्यापन करें।
✦ इसके बाद जनाधार कार्ड से (जन्म तिथि, माता-पिता के नाम, लिंग, जाति आदि) स्व आ जाएगा ।
Fill personal & family details:
✦ अब आगे धर्म, आर्थिक समूह, वैवाहिक स्थिति, वार्षिक आय, और आय प्रमाण पत्र की जानकारी भरें।
✦ निचे कांटेक्ट डिटेल्स में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डाले।
Address Description
जनाधार कार्ड से जुड़े पते को सत्यापित करें। अगर वर्तमान और स्थाई पते अलग हैं, तो उन्हें सही तरीके से भरें।
Bank Details
बैंक खाता जनाधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। खाता संख्या, शाखा, आईएफएससी कोड और MICR कोड की अच्छे से जांच कर ले ।
Balika Durasth Shiksha Yojana Document Upload
डॉक्यूमेंट में मूल निवास प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र की जरूरत होगी अपलोड करने के लिए ।
Scheme selection and registration
✦ अब बारी आती है योजना को भरने की इसमें अब Balika Durasth Shiksha Yojana विकल्प चुनें।
✦ जिसमे आप पढ़ाई करते है वो वाली यूनिवर्सिटी (कोटा यूनिवर्सिटी या इग्नू) का चयन करें।
✦ सेलेक्ट करने के बाद यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर “वैलिडेट” करें।
Application Confirmation
✦ सभी जानकारी जांचने के बाद “सबमिट” पर क्लिक करें।
✦ सफलतापूर्वक आवेदन के बाद आपको एप्लिकेशन नंबर प्राप्त होगा। इसका प्रिंट आउट अवश्य लें।
After Application Process
✦ अब आपका आवेदन संबंधित यूनिवर्सिटी को भेजा जाएगा।
✦ यूनिवर्सिटी द्वारा जांच के बाद छात्रा को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
✦ यदि कोई ऑब्जेक्शन आता है, तो उसे एसएसओ पोर्टल पर ही समाधान करना होगा।
Final Word
इस प्रकार, Balika Durasth Shiksha Yojana में आवेदन किया जा सकता है। छात्राएं समय-समय पर पोर्टल चेक करती रहें कियुकि हो सकता है आपकी यूनिवर्सिटी की तरफ से कोई ऑब्जेक्शन आए या वो कोई डॉक्यूमेंट की रेक्विरेमेंट करे तो वो आप समय रहते पूरा कर सके इसलिय पोर्टल चेक करती रहें अन्यथा, आवेदन अस्वीकार हो सकता है।
Apply Online Kalibai Bheel Scooty Yojana