Ather Apex Specification, Range Pricing, Warranty 2024 – Checkout Ather Apex Details

WhatsApp Page Join Now

Ather Apex Specification

Ather कंपनी की आने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather Apex लॉन्च होने से पहले ही इसके जो सारे स्पेसिफिकेशन हैं वह लीक हो चुके हैं। क्या रेंज मिलने वाले, क्या बदलाव होने वाले हैं यह सारी जानकारी आज आपको देने वाले हैं।

हालांकि Ather कंपनी की Apex इलेक्ट्रिक स्कूटर है। 6 जनवरी को लॉन्च हो चुकी है। जान लेते हैं इसमें क्या क्या आपको स्पेसिफिकेशन देखने को मिल जाती।

रेंज देखने को मिल जाती है, स्पीड क्या देखने को मिल जाएगी। सबसे पहले बता दें कि जो एथर आने वाली है आपको ather 450x HR मिलेगा। यानी कि हाई रेंज वाली मिलेगी और दूसरा आपको Ather 450 Apex मिलेगा। Ather Apex Specification

एचआर के बारे में आईडीसी रेंज कम मिलेगा लेकिन जो ट्रू रेंज है वह एपेक्स जितना है। तो यहां पर केवल एपेक्स की बात करते हैं।

Speed

तो सबसे पहले इसकी जो स्पीड है वह पहले से थोड़ी बढ़ने वाली है क्योंकि इसका जो मोटर पावर है जिसकी पीक पावर है अब सेवेन किलोवाट की आपको देखने को मिल जाएगी। वहीं इसकी टॉप स्पीड है 100 KMPH तक देखने को मिल जाती है।

पहले इसकी टॉप स्पीड केवल 90 KMPH तक थी और एचआर जो मॉडल उसका भी टॉप स्पीड 90 KMPH है। लेकिन एपेक्स मॉडल 100 kmph की स्पीड में चली जाएगी क्योंकि इसमें दो राइडिंग मोड एक ज्यादा इसमें दिया गया जो कि आपको रैप प्लस देखने को मिलेगा।

तो रैप प्लस की वजह से यहां पर आपको स्पीड ज्यादा देखने को मिलेगी लेकिन रेंज यहां पर काफी कम मिल रही है। रेंज की अगर बात करें तो यहां पर आपको आईडीसी रेंज 157 KM/CHARGE की मिलेगी लेकिन जो ट्रू रेंज है वह पहले जैसी है।Ather Apex Specification

ईको मोड में आपको 110 KM/CHARGE की रेंज मिलेगी। वही राइड मोड में चलाते हैं तो 95 KM/CHARGE की रेंज मिलेगी।

स्पोर्ट मोड में आपको 90 KM/CHARGE की रेंज मिलेगी। लेकिन अगर आप रैप प्लस यूज करते हैं जहां पर आपको 100 KMPH की स्पीड मिलती है वहां पर 75 KM/CHARGE की रेंज मिलेगी तो कहीं न कहीं ज्यादा स्पीड में चलाएंगे तो रेंज काफी कम मिल रही है।

Battery Pack

तो नया अपडेट इसके रेंज में किया गया है और स्पीड में थोड़ा सा चेंज किया गया क्योंकि इसमें आपको 3.7 किलोवाट आवर की वही बैटरी पैक लगी हुई है जोकि लीथियम आयन बैटरी पैक है जो कि चार्ज होने में लगभग आपको हंड्रेड परसेंट 5hr 45 MINUTE का समय भी लेगी।

बाकी टायर्स पहले जैसे हैं फ्रंट में आपको 90/90 डुअल इंच और रियर में 100/80 ड्यूल इंच के टुबैलेस टायर मिल जाते हैं। Ather Apex Specification

Display Function

इसके अलावा इसमें आपको गूगल मैप इसके डिस्प्ले में देखने को मिल जाएगी। डॉक्यूमेंट भी स्टोरेज यहां पर आपको मिल जाता है।

एथर ऐप के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं फाइंड वाई स्कूटर राइडिंग स्टेटस सारी आपकी जनकारी इसके डिस्प्ले में देखने को मिल जाएगी। Ather Apex Specification

Battery Warranty

इसके अलावा इसमें जो वारंटी है फाइव पीएस 60 थाउजेंड किलोमीटर बैटरी पर आपको वारंटी मिल जायेगी। तो यह सारी स्पेसिफिकेशन आपको एथर एपेक्स जो अभी लेटेस्ट लॉन्च होने वाली है 6 जनवरी को उसमें आपको देखने को मिलेगी।

लेकिन इसकी क्या प्राइस रखी जायेगी और भी कौन कौन सी कलर ऑप्शन आएंगी इसके डीजल डिजाइनिंग है। उसमें कहां पर चेंजेस किए जाएंगे यह आपको 6 जनवरी के बाद पता चल जाएगा। मगर डिलीवरी की बात करें तो कंपनी की डिलेवरी मार्च 24 से देगी।

WhatsApp Page Join Now

Leave a Comment

error: Data is Protected !!
Assignment
Scan the code