Apply Online Ambedkar DBT Voucher Yojana
Ambedkar DBT Voucher Yojana में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें आज हम यही देखने वाले है कोई भी छात्र या छात्राय खुद से आवेदन कर सकते हैं बहुत ही आसानी से उसके लिए हमारे दवारा बताया गया स्टेप देख सकते हो ।
यदि आप छात्र या छात्रा हैं और Ambedkar DBT Voucher Yojana में आवेदन करना चाहते हैं, तो यह प्रक्रिया आपके लिए है।
इस गाइड में आपको एसएसओ पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने का सरल तरीका बताया जाएगा।
एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन करें
➛ सबसे पहले एसएसओ पोर्टल पर जाएं।
➛ अपनी एसएसओ आईडी, पासवर्ड और कैप्चा भरकर लॉगिन करें।
➛ यदि आपकी एसएसओ आईडी नहीं है, तो रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके नई आईडी बनाएं।
स्कीम का सिलेक्शन करें
➛ लॉगिन के बाद “SJMS” सर्च करें और दिए गए विकल्प पर क्लिक करें।
➛ यहां “डीबीटी वाउचर योजना” का चयन करें।
➛ अंबेडकर योजना के तहत “स्टूडेंट” वाले ऑप्शन को चुनें।
प्रोफाइल जनरेट करें
➛ अपनी जनआधार संख्या दर्ज करें और सदस्य का चयन करें।
➛ आपकी प्रोफाइल स्क्रीन पर दिखाई देगी, जिसमें जनआधार कार्ड से जुड़ी जानकारी (जैसे नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि आदि) होगी।
➛ आवश्यक जानकारी जैसे मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, कास्ट कैटेगरी, और धर्म सही-सही भरें।
➛ ध्यान दें: कास्ट और धर्म की जानकारी सही भरना आवश्यक है, अन्यथा आवेदन में दिक्कत हो सकती है।
डॉक्यूमेंट अपलोड करें
➛ जनआधार कार्ड से लिंक्ड डिटेल खुद जुड़ जाएगा।
➛ यदि आप बीपीएल या माइनॉरिटी कैटेगरी में हैं, तो उसका सर्टिफिकेट अपलोड करें।
➛ अन्य जरूरी दस्तावेज़ जैसे एड्रेस प्रूफ, रेंट एग्रीमेंट, मार्कशीट, और रेगुलर स्टडी सर्टिफिकेट अपलोड करें।
स्कीम के लिए आवेदन करें
➛ स्कीम के अंतर्गत अपनी यूनिवर्सिटी, कॉलेज, कोर्स और अध्ययन वर्ष का चयन करें।
➛ एडमिशन डेट और पिछले साल की मार्कशीट की डिटेल भरें।
फॉर्म सबमिट करें
➛ सारी जानकारी और डाक्यूमेंट्स वेरीफाई करें।
➛ “सेव प्रोफाइल” पर क्लिक करके फॉर्म को सेव करें और “सबमिट” करें।
आवेदन का स्टेटस चेक करें
➛ “एप्लीकेशन लिस्ट” में जाकर आवेदन की स्थिति (जैसे पेंडिंग, वेरीफाइड या रिजेक्टेड) चेक करें।
➛ फॉर्म का प्रिंटआउट संभाल के रखें अपने पास ।
महत्वपूर्ण बातें
1. सभी जानकारी सही भरें और जरुरी डॉक्यूमेंट समय पर अपलोड करें।
2. कास्ट और धर्म की जानकारी में गलती न करें।
3. समय-समय पर ऑप्शन में बदलाव हो सकते हैं, इसलिए पोर्टल की अपडेट चेक करते रहें।
How to Apply Ayushman Health Card 2024