Apply New PAN Card Online
हम 2025 में यह जानेंगे कि PAN Card को किस प्रकार से बनाना है।
यहां पर मैं आपको पूरे प्रोसेस की जानकारी दूंगा, जिससे आपका PAN Card प्लास्टिक PVC कार्ड के रूप में आपके घर के पते पर पोस्ट के माध्यम से पहुंच जाएगा।
साथ ही, आपको इसकी वर्चुअल कॉपी भी मिल जाएगी। इस नए PAN Card पर आप अपनी पसंद की फोटो और सिग्नेचर अपलोड कर सकते हैं।
इसमें QR कोड भी मौजूद होगा। आइए, इसे बनाने की प्रक्रिया को विस्तार से समझते हैं:
How to Apply New PAN Card Online Guide
1. Visit the website
अपने ब्राउज़र को खोलें और उसमें PAN Card Apply Online सर्च करें। जो वेबसाइट NSDL या UTI की दिखे, उस पर क्लिक करें।
2. Start filling the form
Application Type में New PAN – Indian Citizen (Form 49A) चुनें।
Category में Individual सिलेक्ट करें क्योंकि आप अपना खुद का पैन कार्ड बना रहे हैं।नाम दर्ज करते समय सही जानकारी दें
➛ First Name, Middle Name और Last Name ।
➛ उसके बाद जन्म तिथि डाले ।
➛ अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भरें।
➛ Terms and Conditions को एक्सेप्ट करें और I am not a robot चुनें।
➛ निचे सबमिट बटन पर क्लिक करें।
3. Note down token number
➛ आपको एक Token Number मिलेगा, इसे नोट कर लें।
➛ यदि भविष्य में फॉर्म भरने में कोई समस्या आती है, तो इसी टोकन से लॉग इन करके फॉर्म जारी रख सकते हैं।
4. Fill the main application form
➛ KYC मोड में Submit Scanned Images through eSign चुनें ताकि कोई फिजिकल डॉक्यूमेंट भेजने की जरूरत न पड़े।
➛ आधार कार्ड के अंतिम 4 अंक डाले ।
➛ अब अपना नाम और जन्म तिथि फिर से चेक कर लें।
➛ लिंग (Gender) और अन्य नाम की जानकारी भरें।
➛ इसके बाद आप तय कर सकते हैं कि PAN कार्ड पर माता का या पिता का नाम प्रिंट करवाना है।
5. Income & Fill Address Detail
➛ यदि कोई आय नहीं है, तो No Income सिलेक्ट करें। अन्यथा, दूसरा विकल्प चुनें।
➛ House Number, गांव का नाम, तहसील, जिला, राज्य, और पिन कोड भरें।
➛ यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं, तो घर का नंबर छोड़ा जा सकता है।
6. AO Code & Documents
➛ AO कोड खुद से आ जाता है, लेकिन अगर नहीं मिलता, तो अपने जिले के अनुसार मैन्युअल रूप से चुनें।
➛ पहचान प्रमाण (Identity Proof): आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी।
➛ पते का प्रमाण (Address Proof): आधार कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल आदि।
➛ जन्म प्रमाण पत्र (Date of Birth Proof): आधार कार्ड, मार्कशीट, या बर्थ सर्टिफिकेट।
7. Upload photo and signature
➛ पासपोर्ट साइज फोटो (50KB तक) और सिग्नेचर अपलोड करें।
➛ हस्ताक्षर साफ और सीमित क्षेत्र में करें।
8. Declaration & payment
➛ Self Declaration ऑप्शन चुनें और अपना शहर का नाम डाले ।
➛ आधार कार्ड के पहले 8 अंक डाले ।
➛ सभी डिटेल्स चेक करें और पेमेंट कर दे ।
इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद आपका PAN Card ऑनलाइन बन जाएगा और पोस्ट द्वारा घर पहुंच जाएगा।
How to Check and Pay Vehicle Challan Online
How to Link Aadhaar with Bank Account Online
How to Apply for Rajasthan Jail Prahari Recruitment 2024 Online