How to Add New Member In Your Ration Card 2.0 | Ration Card me New Member Kaise Jode Online

WhatsApp Page Join Now

Add New Member In Your Ration Card

Ration Card में परिवार के किसी सदस्य का नाम जोड़ने का काम अब आप खुद कर सकते हैं।

इसके लिए आपको जनसेवा केंद्र या CSC पर जाने की जररूत नहीं है और न ही कोई फीस देनी होगी।

कैसे राशन कार्ड में नया सदस्य झोड़ना है उसका पूरा प्रोसेस हमने बता रखा है :

Application डाउनलोड करें

सबसे पहले “मेरा राशन 2.0” एप्लिकेशन डाउनलोड करें।

इंस्टॉल करने के बाद, एप को खोलें और Allow पर क्लिक करें।

अपनी भाषा चुनें और Get Started पर क्लिक करें।

Application में लॉगिन करें

1. Beneficiary User ऑप्शन चुने ।

2. अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड फील करे ।

3. Login with OTP पर क्लिक करें।

4. आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आए OTP को डाले ।

PIN सेट करें

अगर आप एप्लिकेशन में लॉगिन करने के लिए बार-बार OTP से बचना चाहते है तो एक PIN सेट कर सकते हैं ।

अपनी पसंद का PIN डाले और इसे कन्फर्म करें।

Ration card की जानकारी देखें

1. एप्लिकेशन का डैशबोर्ड खुलेगा।

2. यहां डिजिटल राशन कार्ड दिखेगा, जिसमें सभी सदस्यों की जानकारी होगी।

3. Ration Card की डिजिटल कॉपी को प्रिंट भी किया जा सकता है।

नया नाम जोड़ने की प्रक्रिया

Manage Family Details विकल्प पर क्लिक करें।

पहले से जुड़े हुवे सदस्यों की लिस्ट और केवाईसी जानकारी देखें।

Add New User पर क्लिक करें।

फॉर्म भरें

1. नाम: जिसका नाम ऐड कर रहे हो उसके आधार कार्ड पर दर्ज नाम को इंग्लिश भाषा में डाले ।

2. जन्मतिथि: कैलेंडर से सही डेट चुनें।

3. माता-पिता के नाम: अंग्रेज़ी भाषा में डाले।

4. वैवाहिक स्थिति: Married/Unmarried चुनें।

5. राष्ट्रीयता: Indian Citizen चुनें।

6. मोबाइल नंबर: परिवार का मोबाइल नंबर डाले।

7. ईमेल आईडी: ईमेल डालना चाहिए तो डाल सकते है ये ऑप्शनल हैं ।

अगला चरण

➛ EPIC नंबर (वोटर आईडी) डाले।

अब आधार नंबर डाले।

Occupation: यदि बच्चे का नाम जोड़ रहे हैं, तो “Other” विकल्प चुनें, वरना जो ऑक्यूपेशन है वो डाले।

वार्षिक आय: अगर आप काम नहीं करते तो 0 डाले, अन्यथा जो है वो डाले।

जाति: General/SC/ST/OBC में से सही चुनें।

परिवार के मुखिया से संबंध चुनें।

डॉक्यूमेंट अपलोड करें

1. आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र, पासपोर्ट, आदि जैसे डॉक्यूमेंट अपलोड करें।

2. डॉक्यूमेंट की संख्या और जारी तिथि डाले।

3. Self-Declaration Form: परिवार के मुखिया के द्वारा सिग्नेचर करवा कर घोषणा पत्र अपलोड करें।

अंतिम चरण

Consent Section में टिक करें और Submit पर क्लिक करें।

OTP दर्ज करके आवेदन को कम्पलीट करें।

इसके बाद आवेदन फूड इंस्पेक्टर के पास भेज दिया जाएगा।

आवेदन का स्टेटस चेक करे

1. आवेदन का Request Number संभाल के रखें।

2. एप्लिकेशन में History Section में जाकर आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

इम्पोर्टेंस मैसेज

Ration Card की KYC समय पर पूरी करें, अन्यथा भविष्य में सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल सकता।

इस तरह, आप खुद से Ration Card में किसी भी सदस्य का नाम जोड़ सकते हैं।

How to Check Your Ration Card KYC Status Online?

WhatsApp Page Join Now

Leave a Comment

error: Data is Protected !!
Assignment
Scan the code