How to Accept Offer Letter and Join PM Internship Scheme 2024

WhatsApp Page Join Now

Accept Offer Letter and Join PM Internship

अगर आपने भी PM Internship योजना के तहत ऑनलाइन फॉर्म भरा था, तो अब कंपनियों की ओर से ऑफर लेटर आना शुरू हो चुके हैं।

इसके लिए आपने अपनी प्रोफ़ाइल में लॉग इन कर ऑफर लेटर एक्सेप्ट करना होगा।

इसके साथ ही सरकार की ओर से कुछ इम्पोर्टेन्ट तारीख जारी की गई हैं, जिन्हें ध्यान रखना जरुरी है।

PM Internship Login Process

ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें।

Accept Offer Letter and Join PM Internship

★ पासवर्ड भूल जाने पर “Forget Password” विकल्प से नया पासवर्ड सेट कर सकते हैं।

★ लॉगिन करते समय कैप्चा कोड भरकर आगे बढ़ें।

Information on the dashboard

★ डैशबोर्ड पर आप यह देख सकते हैं कि आपने कितनी कंपनियों में आवेदन किया है।

★ शॉर्टलिस्ट हुई कंपनियों और ऑफर लेटर की जानकारी भी यहां मिल जाएगी।

Process to accept offer letter

ऑफर का रिव्यू करें:

“व्यू प्रोविजनल इंटर्नशिप लेटर” पर क्लिक करें।

पीडीएफ फॉर्मेट में कंपनी की डिटेल्स देखें जैसे:
कंपनी का नाम
रोल
ज्वाइनिंग डेट
इंटर्नशिप की अवधि
ग्रांट और स्टाइपेंड की जानकारी

स्टाइपेंड और अन्य लाभ:

✅ सरकार ₹6,000 की वन-टाइम ग्रांट ज्वाइनिंग के दो दिन बाद (2 दिसंबर को) आपके अकाउंट में ट्रांसफर करेगी।

✅ ₹5,000 प्रति माह स्टाइपेंड (₹4,500 सरकार और ₹500 कंपनी द्वारा) सीधे आपके बैंक खाते में भेजा जाएगा।

बीमा लाभ:
★ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
★ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

ऑफर एक्सेप्ट करें:

★ “एक्सेप्ट ऑफर” विकल्प पर क्लिक करें।

★ ऑफर स्वीकारने के बाद आपकी एप्लीकेशन “Accepted” सेक्शन में दिखाई देगी।

★ जिन कंपनियों में ज्वाइन नहीं करना चाहते, उन्हें रिजेक्ट कर सकते हैं।

PM Internship Required Documents

★ ओरिजिनल एजुकेशन सर्टिफिकेट

★ आधार कार्ड, पैन कार्ड, या ड्राइविंग लाइसेंस (दो कॉपी)

★ पासपोर्ट साइज फोटो

★ बैंक पासबुक

Joining Location

कंपनी की लोकेशन और अन्य जानकारी ऑफर लेटर में दी गई है।

Joining Last Date

30 नवंबर 2024 तक सभी चयनित कैंडिडेट्स को अपनी इंटर्नशिप ज्वाइन करनी होगी।

PM Internship Scheme Benefits

★ इंटर्नशिप के दौरान 12 महीने तक ₹5,000 का मासिक स्टाइपेंड।

★ इंश्योरेंस कवरेज और अन्य लाभ।

यदि किसी भी प्रकार की समस्या हो या अधिक जानकारी चाहिए, तो ऑफर लेटर में दिए गए कॉन्टैक्ट नंबर से संपर्क करें। ऑफर लेटर का प्रिंट संभाल के रखें।

How to Apply Birth Certificate Online 2024

WhatsApp Page Join Now

Leave a Comment

error: Data is Protected !!
Assignment
Scan the code