Latest Top 5 Scotty Launching In 2024
आज हम ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बात करने वाले हैं जो 2024 में लॉन्च होने वाली है तो हालांकि इसमें से कुछ मॉडल ऐसे हैं जिसको अभी केवल रिवील किया जाएगा और कुछ ऐसे मॉडल हैं जिसको लॉन्च भी किया जाएगा।
Ather Apex
सबसे पहले बात करते हैं जो अभी लॉन्च होने वाली है। वह एथर कंपनी की आने वाली Ather Apex है क्योंकि कंपनी इसकी लॉन्चिंग डेट 6 जनवरी 2024 रखी है।
6 जनवरी को यह लॉन्च हो जाएगी, हालांकि इसकी प्रीबुकिंग कंपनी ने स्टार्ट कर दी है। ₹2,500 देकर इसका प्री बुकिंग करा सकते हैं।
जिसमें आपको ट्रांसपेरेंट बॉडी पैनल देखने को मिल सकता है। लेकिन अभी कन्फर्म नहीं है। इसमें आपको फ्रंट में डिस्क ब्रेक भी देखने को मिल जाता है और ब्रेकिंग पहले से इसकी थोड़ी सी इंप्रूव की गई है।
👉 मिड माउंट मोटर मिल जाएगा।
👉 एलईडी हेडलैम्प सेटअप दिया गया है।
👉 इस तरह इसके राइडिंग मोड्स में थोड़े से चेंजेस नजर आएगी।
👉 इसमें आपको ईको राइड, स्पोर्ट और रैप प्लस का ऑप्शन मिल जाएगा।
👉 साथ इसमें जो इसकी बैटरी कैपसिटी है वो थोड़ी सी बढ़ सकती है।
👉 रेंज थोड़ा सा ज्यादा मिल सकता है। प्राइसिंग अभी करेंट मॉडल का ₹1,45,000 तक है तो इस हिसाब से इसकी प्राइस थोड़ी सी पहले से बढ़ सकती है । Latest Top 5 Scotty Launching In 2024
TVS Iqube ST
जो अगले नंबर पर आने वाली है वो हैं TVS Iqube ST है। हालांकि टीवीएस कंपनी ने Iqube का नया जनरेशन मॉडल लॉन्च किया था।
उसमें एसटी को भी लॉन्च किया था, लेकिन उस समय उसकी डिलेवरी नहीं दी जा रही थी।
काफी टाइम अभी तक कंपनी का डिलेवरी नहीं स्टार्ट किया, लेकिन 2024 में हो सकता है इसकी डिलिवरी स्टार्ट कर दी जाए। Latest Top 5 Scotty Launching In 2024
क्योंकि इसमें रेंज 145 Km/Charge की मिल जाती है ईको मोड में और टॉप स्पीड इसकी 82 Kmps तक है, जिसकी वजह से लोग इसका ज्यादा इंतजार कर रहे हैं
Kinetic E luna
अगली जो हैं इलेक्ट्रिक मोपेड आने वाली है जो कि Kinetic E luna है। हालांकि इस इलेक्ट्रिक मोपेड को भी कंपनी ने काफी लंबे समय पहले बोला था लॉन्च करेगी, लेकिन अभी तक लॉन्च नहीं की है।
जहां तक उम्मीदें इसे 2024 तक लॉन्च किया जाएगा। यह इलेक्ट्रिक सेगमेंट में आने वाली मोपेड होगी। काइनेटिक लूना पहले आती थी। कुछ उसी डिजाइन के साथ मिलेगी, लेकिन इलेक्ट्रिक सेगमेंट मिलेगा।
40 से 50 Kmps तक टॉप स्पीड देखने को मिलेगी और रेंज भी इसमें आपको अच्छी खासी मिल जाएगी।

Honda Activa Electric Scooter
अगले नंबर पर आने वाली है वह होंडा कंपनी की एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर आने वाली है। हालांकि एक्टिवा इलेक्ट्रिक सेगमेंट में आती है तो इंडियन मार्केट में काफी अच्छा नाम बनाएगी। क्योंकि पेट्रोल सेगमेंट में ऑलरेडी काफी अच्छी बिक्री होती है तो इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी इसकी बिक्री अच्छी खासी देखने को मिलेगी,अगर बजट रेंज के अंदर और रेंज अच्छी खासी मिली तो। Latest Top 5 Scotty Launching In 2024
हालांकि होंडा कंपनी अपने इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर काफी सारे मॉडल्स लॉन्च करने वाली है जिसमें से आपको एक्टिवा का भी इलेक्ट्रिक वर्जन देखने को मिल जाएगा।
100 से लेकर 150 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है। डिपेंड करता है बैटरी कैपसिटी कितना दी जाएगी।
बाकी काफी सारे मॉडल इंटरनेशनल मार्केट में बेचे जाते हैं। सारे रिवील भी किए गए। उसमें से एक मॉडल एसईबी कुछ टाइम पहले ही रिवील किया गया था।
हालांकि इंटरनेशनल मार्केट में जो रेंज होती है थोड़ी सी कम होती है। हालांकि रिमूवेबल बैटरी मिल जाती है जिसको स्वाइप भी कर सकते हैं लेकिन इंडियन मार्केट के हिसाब से उसकी रेंज काफी कम है।
Ampere NXG
आगे हम बात करते हैं तो Ampere कंपनी भी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने वाली है NXG जिसको ऑटो एक्सपो में रिवील भी किया गया था और इसमें आपको मैक्सिमम रेंज 150/km की मिल जाएगी।
प्राइस लगभग 1,60,000 के आसपास हो सकता है एक्स शोरूम और हो सकता है कि इसे 2024 तक लॉन्च किया जाएगा। Latest Top 5 Scotty Launching In 2024
तो यह पाँच ऐसी scotty हैं जो कि इलेक्ट्रिक सेगमेंट में आने वाले समय में लॉन्च होगी जिसको आप खरीद सकेंगे।
इसके अलावा इलेक्ट्रिक बाइक की अगर बात करें तो ओला कंपनी अपने चार अलग अलग मॉडल्स जो कि रिवील किए थे जिसमें आपको रोस्टर, क्रूजर, डायमंड हेड और एडवेंचर सेगमेंट अलग अलग सेगमेंट में बाइक ने रिवील की थी।
उसका लुक डिजायनिंग काफी पहले कंपनी ने रिवील भी कर दिया था। लेकिन यही था कि इसका प्रोडक्शन मॉडल कंपनी रिवील नहीं किया था और ना ही क्या उसमें स्पेसिफिकेशन मिलेगा, क्या रेंज मिलेगी उसकी जनकारी कंपनी नहीं दी थी।
लेकिन 2024 में इसका पूरा डिटेल सामने आ जाएगा। कब तक अवलेबल हो जाएगा इसकी जानकारी आपको मिल जाएगी। Latest Top 5 Scotty Launching In 2024
तो अगर आप ओला कंपनी की इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने के लिए सोच रहे थे तो 2024 में आपको इसका नया मॉडल भी देखने को मिल सकता है।
क्या आप चाहते हैं कि ओला कंपनी की इलेक्ट्रिक बाइक भी जल्द से जल्द आना चाहिए? यह आप जरूर बताइएगा।
बाकी यह सारे जो मॉडल है 2024 में आपको देखने को मिल जाएगी। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में और भी काफी सारे जो कंपनी अपने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में स्कूटर बाइक लेकर आने वाली है तो उसकी जानकारी जैसे आएगी आपको बता दी जाएगी helpfirst.in के जरिये।