SBI Increase FD Interest Rate
साल 2023 जाने वाला है और जाते जाते इस साल के एंड में एसबीआई की तरफ से एफडी के इंटरेस्ट रेट को एक बार फिर से बढ़ा दिया है।
इस साल के अंदर काफी सारे बैंको ने लगभग सभी बैंको ने अपने फिक्स डिपॉजिट के इंटरेस्ट रेट को कई बार इनक्रीज किया और साल के एन्ड होते होते एसबीआई ने एक बार फिर से तोफा दे दिया है अपने कस्टमर्स को फिक्स डिपॉजिट के इंटरेस्ट रेट को इनक्रीज करके।
तो देखिए एसबीआई की तरफ से फिक्स डिपॉजिट के इंटरेस्ट रेट को 0.5 परसेंट तक इनक्रीज कर दिया गया है। अलग अलग ड्यूरेशन के इंटरेस्ट रेट जानेंगे, क्या थे पुराने इंटरेस्ट रेट और क्या है नए इंटरेस्ट रेट और साथ ही में आपको एक गुडन्यूज और मिलने वाली है।
एसबीआई की तरफ से जो सभी कस्टमर को दी गई है वो भी जानेंगे तो सबसे पहले बात कर लेते हैं अगर आप एसबीआई के अंदर फिक्स डिपॉजिट करवाते हैं तो देखिए एक साल से जो कम ड्यूरेशन की फिक्स डिपॉजिट है उसके अंदर काफी सारे इंटरेस्ट रेट चेंज किए गए हैं और उसके अलावा जो इंटरेस्ट रेट है 3 से 5 साल तक का, उसको भी चेंज किया गया है।
SBI Increase FD Interest Rate 3.5 To 4
तो देखिए सबसे पहले बात कर लेते हैं अगर आप 7 दिन से लेकर 45 दिन की एफडी करवाते थे तो आपको तीन परसेंट मिलता था अब आपको 3 .5 परसेंट का इंटरेस्ट मिलेगा। सीनियर सिटीजन को 3 .5 मिलता था अब उनको 4 परसेंट का इंटरेस्ट देखने को मिल जाएगा।
तो यहां पर जीरो पॉइंट फाइव परसेंट का इंक्रीज देखने को मिल गया है। तो अगर आप छोटे समय के लिए लगभग एक महीने डेढ़ महीने के लिए पैसा रखना चाहते हैं तो जमा करवा सकते हैं।
वैसे कोई खास इंटरेस्ट रेट नहीं है इतना इंटरेस्ट रेट आपको काफी सारी सेविंग बैंक अकाउंट के अंदर ही मिल जाता है।
SBI Increase FD Interest Rate 4.79 To 5.79
उसके बाद में बात करें 46 डेज से लेकर 179 डेज तक की अगर आप फिक्स डिपॉजिट करवाते हैं एसबीआई के अंदर तो आपको साढ़े चार परसेंट का इंटरेस्ट पहले मिलता था अब आपको फोर पॉइंट सेवन फाइव यानी कि पौने पांच परसेंट का इंटरेस्ट मिलेगा।
सीनियर सिटीजन को पांच परसेंट मिलता था अब उनको सवा पांच का इंटरेस्ट मिलेगा। वहीं अगर आप 180 से लेकर 210 दिन की फिक्स डिपॉजिट करवाते हैं तो आपको पहले इंटरेस्ट मिलता था फाइव प्वाइंट टू फाइव परसेंट का, अब आपको मिलेगा फाइव प्वाइंट सेवेन फाइव परसेंट का इंटरेस्ट रेट जो है 27 दिसंबर से एप्लीकेबल हो गए हैं ।
और उसके अलावा अगर आप एक सीनियर सिटीजन हैं तो आपको फाइव प्वाइंट सेवेन फाइव परसेंट का इंटरेस्ट मिलता था अब आपको सिक्स पॉइंट टू फाइव परसेंट का इंटरेस्ट मिलेगा 210 दिन तक की फिक्स डिपॉजिट के ऊपर।
SBI Increase FD Interest Rate 6 To 6.5
अब बात करते हैं 211 दिन से लेकर के एक साल तक की, यानि कि एक साल से कम समय तक की अगर आप फिक्स डिपॉजिट करवाते हैं तो अभी आपको फाइव प्वाइंट सेवेन फाइव परसेंट का इंटरेस्ट मिलता था। अब आपको छह पर्सेंट का इंटरेस्ट देखने को मिल जाएगा।
वहीं सीनियर सिटीजन को सवा छह का ऑलरेडी मिलता था अब उनको मिलेगा साढ़े छह परसेंट तक का इंटरेस्ट रेट। उसके अलावा एक साल से लेकर दो साल का इंटरेस्ट रेट सेम है। उसमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।
उसके अलावा दो साल से लेकर तीन साल तक की अगर आप फिक्स डिपॉजिट करवाते हैं तो वहां पर भी इंटरेस्ट रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया। सात पर्सेंट और साढ़े सात आपको मिलेगा।
Post Office Changes In Senior Citizen Saving Scheme
SBI Increase FD Interest Rate 6.75 To 7.25
उसके बाद में तीन साल से लेकर जो पांच साल तक की डिपॉजिट है, उसके इंटरेस्ट रेट ओर चेंज किए गए हैं। वहां पर पहले आपको साढ़े छह पर्सेंट का इंटरेस्ट मिलता था। अब आपको सिक्स पॉइंट सेवन फाइव परसेंट का इंटरेस्ट देखने को मिल जायेगा।
वहीं, सीनियर सिटीजन को पहले सात पर्सेंट का इंटरेस्ट मिलता था। अब उनको सवा सात यानी कि 7.25 परसेंट का इंटरेस्ट देखने को मिल जायेगा अगर आप पाँच साल से कम समय तक की फिक्स्ड डिपॉजिट करवाते हैं तीन साल से लेकर के और वहीं अगर आप पांच साल से लेकर 10 साल तक की फिक्स डिपॉजिट करवाते हैं तो उसमें भी कोई भी बदलाव नहीं हुआ है।
साढ़े छह पर्सेंट और सात पर्सेंट का इंटरेस्ट मिलता था सीनियर सिटीजन को तो सेम इंटरेस्ट मिलने वाला है।
SBI Amrit Kalash Yojna
उसके अलावा एक और गुडन्यूज क्या है? एसबीआई की तरफ से अभी तक जो एसबीआई की स्पेशल डिपॉजिट थी, एसबीआई अमृतकलश वो 400 दिन की फिक्स डिपॉजिट आपके पास लास्ट डेट थी उसको ओपन करवाने की 31 दिसंबर 2023 थी ।
उसको भी एक्सटेंड कर दिया है यानी कि स्पेशल जो फिक्स डिपॉजिट है 400 दिन वाली एसबीआई की उसको तीन महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है।
अगर आप उसमें पैसा डालना चाहते हैं तो अब आप डाल सकते हैं 31 मार्च 2024 तक यानी कि तीन महीने का और आपको समय दे दिया है उस डिपॉजिट को एक्सटेंड कर दिया है तो उसमें आपको इंटरेस्ट रेट मिलता था 7.8 परसेंट का इंटरेस्ट रेट सेम है।
सीनियर सिटीजन को सात पॉइंट छह पर्सेंट का इंटरेस्ट मिलता था उसमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। तो ये था एसबीआई की तरफ से लेटेस्ट अपडेट जो फिक्स डिपॉजिट के इंटरेस्ट रेट को लेकर जारी किया गया था।