Aprilla RS 457 Naked Version Launch | Aprilla RS 457 Looks, Price, Check Now

WhatsApp Page Join Now

Aprilla RS 457 Naked Version Launch

अप्रीलिया कंपनी की आरएस 457 का नेकेड वर्जन भी टेस्टिंग के दौरान अभी देखा गया। हालांकि नियो रेट्रो डिजाइनिंग के साथ देखने को मिल रही है जो आरएस 457 अभी लॉन्च की गई है इंडियन मार्केट में वो फुली फेयरिंग सेगमेंट में आती है लेकिन सेम इंजन का इस्तेमाल किया गया है।

सेम स्पेसिफिकेशन के साथ यहां पर जो नियो रेट्रो डिजाइन के साथ आरएस 457 आने वाली है वो भी टेस्टिंग के दौरान देखा जा रहा। जहां पर राउंड शेप का हेड डिजाइनिंग दी गई है।

हालांकि फ्रंट सस्पेंशन है यूएसडी फॉर्क गोल्डेन कलर की जो कि आरएस 457 फेयरिंग सेगमेंट वाले से लिया गया है। इंजन स्पेसिफिकेशन सारे वही होने वाले हैं।

इसमें भी आपको पहले ट्विन लिक्विड कूल्ड इंजन मिलने वाला है 457 सीसी के साथ जोकि लगभग 47.5 पीएस का पावर 43.5 एनएम का टॉर्क देगी । Aprilla RS 457 Naked Version Launch

Specification

सिक्स स्पीड में गियर बॉक्स मिल जाएगा और ये ब्लैक कलर के साथ अभी टेस्टिंग के दौर देखा जा रहा है। जहां पर झूरिया सस्पेंशन है वो रेड कट के साथ दी गई है।

यहां पर एग्जॉस्ट सिस्टम नीचे की साइड दिया गया है और वहीं इसमें आपको फ्रंट साइड 110/70 व रियर में 150/60 के 17 इंच के टायर्स भी देखने को मिल रहे हैं।

जो कि आपको एल्यूमीनियम अलॉय वील्स देखने को मिल रही है। इसका इसमें आपको राइड बाय वायर भी देखने को मिल जाएगा। डुअल चैनल एबीएस मिलेगा और इसमें भी टीएफटी डिस्प्ले आपको देखने को मिल जाएगी।

हालांकि ये फेयरिंग सेगमेंट की नहीं है तो इसका वेट है आरएस 457 के मुकाबले में थोड़ी सी वेट में यह हल्की होगी। लेकिन प्राइसिंग की बात करें तो प्राइस थोड़े बहुत आरएस 457 से कम हो सकते हैं।

Pricing

आरएस 457 का एक्स प्राइस है ₹4 lakh 10 thousand तक है तो यह मानकर चल सकते हैं इसको 4 लाख के आसपास में लॉन्च किया जा सकता है। Aprilla RS 457 Naked Version Launch

हालांकि आरएस 457 की डिलेवरी नहीं हो रही है और 2024 में होगी। ऐसे में इसको 2024 के मिड में या फिर 2024 के लास्ट तक इसको लॉन्च किया जा सकता है।

अभी फिलहाल इसे केवल टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। तो क्या आप भी चाहते हैं कि अप्रीलिया आरएस 457 का नेकेड वर्जन भी कंपनी को लांच करना चाहिए?

WhatsApp Page Join Now

Leave a Comment

error: Data is Protected !!
Assignment
Scan the code