Honda Amaze VX Price 2024
इंडिया की नंबर वन कॉम्पैक्ट सेडान गाड़ी जिसका नाम है Honda Amaze और जो इसका वैल्यू फॉर मनी वैरियंट है जो कि VX 1.2 पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन में आता है।
इसके अपडेट कीमत आ चुके हैं अब 2024 के मई महीने में इसकी कीमत क्या मिलेगी गाड़ी की आपको उसके बारे में बताऊंगा जैसे इसका कैश प्राइज क्या होगा और सभी टैक्सेस की जानकारी दूंगा जैसे की इसका एक्स शोरूम प्राइस क्या होगा, एक्स शोरूम प्राइस पर कितना परसेंटेज जीएसटी, कितना परसेंटेज सेस लगता है,
रजिस्ट्रेशन आरटीओ रोड टैक्स खर्चे क्या होंगे, इंश्योरेंस में कितना क्लेम मिलता है थर्ड पार्टी और ओन डैमेज का, फास्टैग + ह्य्पोथेकेशन के खर्चे क्या होंगे लॉजिस्टिक वगैरह हैंडलिंग चार्जेस क्या होंगे
ये कैश में कितने की पड़ेगी सभी टैक्स जोड़ने के बाद। इस पर काफी बढ़िया डिस्काउंट कंपनी दे रही है उसके बारे में डिस्कस करेंगे।
इस पर टोटल आपको 83,000 के आसपास बेनिफिट हो सकता है अगर आप इसको खरीदते हैं और जिनका बजट कम है उनके लिए फाइनेंस डिटेल भी लेकर आ गया हूं।
जो बैंक सबसे बढ़िया स्कीम दे रहा है इन दिनों उसके बारे में डिस्कस करेंगे।
Honda Amaze VX Cash Price
तो पहले जानते हैं गाड़ी का कैश प्राइज क्या चल रहा है तो Honda Amaze जो की इसका VX 1.2 पेट्रोल एमटी वर्जन है जो कि सबसे वैल्यू फॉर मनी वर्जन है
बात करेंगे प्राइस के बारे में तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस आपको पड़ेगी 8,98,500 और इस कीमत में आपके 28 परसेंट जीएसटी और एक पर्सेंट सेस की कीमत पहले से ही जुड़ी हुई है।
बात करें रजिस्ट्रेशन एंड आरटीओ रोड टैक्स की तो इसके लग जाएंगे आपके टोटल ₹82,382।
इंश्योरेंस में आपको तीन साल का थर्ड पार्टी क्लेम एक साल का ओन डैमेज क्लेम मिलेगा, जिसके बनते हैं ₹35,775।
हैंडलिंग और लॉजिस्टिक के आपके 5,310 बैठते हैं और फास्टैग + ह्य्पोथेकेशन के 2000 बैठते हैं और ये कैश में पड़ेगी सभी टैक्स को जोड़ने के बाद 10,23,967 की।
Honda Amaze VX Discount Offer
अब बात करें डिस्काउंट ऑफर की तो आपके 83,000 के आसपास इस पर टोटल बेनिफिट मिलेगा जिसमें इनक्लूड है कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और आपको कॉर्पोरेट लॉयल्टी वगैरह सभी डिस्काउंट इनक्लूड हैं।
Honda Amaze VX Finance Plan
अब बात करते हैं फाइनेंस डिटेल के बारे में जिनका बजट कम है, अगर आप मोटी मोटी डेढ लाख की डाउन पेमेंट करते हैं तो आपका लोन अमाउंट निकल कर आता है 8,73,967 का, ब्याज दर 9.40 परसेंट लगाने पर जोकि एचडीएफसी बैंक ऑफर कर रहा अपने कस्टमर्स के लिए तो ये काफी बढ़िया स्कीम है
एचडीएफसी बैंक की तरफ से कार लोन पर और अगर आप इसको पांच साल, छह साल, सात साल तक फाइनेंस कराते हैं डेढ़ लाख के डाउन पेमेंट पर तो अधिकतम समय के लिए अगर आप लेते हैं लोन
👉सात साल का तो आपकी पर मंथ की किस्त बनती है 14,239 की,
👉छह साल के प्लान पर आपकी पर मंथ की किस्त बनती है 15,927 की
👉पाँच साल के प्लान पर आपकी पर मंथ की किस्त बनती है 18,312 की।