Maruti Suzuki Ertiga VXi Price
Maruti Suzuki Ertiga VXi एमपीवी सात सीटर कार का अप्रैल मंथ में क्या कीमत आने वाली है ।
VXi ऑप्शनल वर्जन की सभी नई टैक्स आ चुके हैं जैसे की नया एक्स शोरूम प्राइस अब आपको क्या पड़ेगा? एक्स शोरूम प्राइस पर कितना परसेंट जीएसटी सेस लगेगा, इंश्योरेंस के चार्जेस क्या होंगे और क्लेम कितना मिलता है।
इंश्योरेंस में थर्ड पार्टी और ओन डैमेज का और आपके रजिस्ट्रेशन, फास्टैग + ह्य्पोथेकेशन का चार्जिस क्या होंगे, आपके आरटीओ चार्जिस वगैरह क्या होंगे।
अंत में आपको फाइनेंस का प्लान बताने वाला हूं और जो बैंक सबसे कम ब्याज दे रहा है उसके बारे में भी बात करेंगे और पाँच साल, छह साल और सात साल तक के फाइनेंस के प्लान डिसकस करेंगे।
Maruti Suzuki Ertiga VXi Cash Price
तो पहले जानते हैं Ertiga का क्या प्राइस मिलेगा तो Maruti Suzuki Ertiga VXi ka एक्स शोरूम प्राइस मिलेगा 9,82,942 का।
इस कीमत में आपको 28 परसेंट जीएसटी और एक पर्सेंट सेस की कीमत पहले से ही जुड़ी हुई है।
👉 आरटीओ रोड टैक्स के लग जाएंगे ₹86,635।
👉 इंश्योरेंस में आपको क्लेम मिलता है तीन साल का थर्ड पार्टी और एक साल का ओन डैमेज क्लेम, जिसके बनते हैं ₹49,184।
👉 फास्टैग + ह्य्पोथेकेशन के 2000 बनते हैं । Ertiga VXi की कैश कीमत पड़ेगी 11,20,761 की है ।
Maruti Suzuki Ertiga VXi Finance Plan
अब बात करेंगे लोन अमाउंट की तो लोन के लिए अगर आप इसकी कम से कम डाउन पेमेंट साढ़े 3 लाख की करते हैं तो आपका लोन अमाउंट निकल कर आता है 7,70,761 का इंटरेस्ट रेट लगेगा 8.75 परसेंट जोकि एसबीआई कार लोन पर ऑफर कर रहा है अपने कस्टमर्स के लिए।
तो अगर आप इसको पांच साल, छह साल, सात साल तक फाइनेंस कराते हैं साढ़े 3 लाख की डाउनपेमेंट पर
👉 तो सात साल के प्लान पर आपकी पर मंथ की किस्त बनती है 12,303 की,
👉 छह साल के प्लान पर आपकी पर मंथ की किस्त बनती है 13,797 की
👉 पाँच साल के प्लान पर आपकी पर मंथ की किस्त बनती है 15,906 की।