Talking About 2024 Honda Amaze Facelift बिल्कुल सस्ती न्यू फीचर के साथ आएगी

WhatsApp Page Join Now

2024 Honda Amaze Facelift

कुछ टाइम पहले तक लग रहा था कि होंडा इंडिया को छोड़ देगी। लेकिन जब से होंडा ने एलिवेट को लॉन्च किया है इसको काफी बूस्ट मिला है और अब होंडा अपनी न्यू Amaze को भी जल्द लॉन्च करने वाली है।

अमेज का सेकेंड जेनरेशन 2018 में आया था और तब से इसका कोई जनरेशन अपडेट नहीं हुआ है। लेकिन अब 2024 में Honda Amaze का थर्ड जेनरेशन मिलेगा।

यह Amaze Honda के न्यू प्लैटफॉर्म पर बेस रहेगी कुछ मॉडिफिकेशन के साथ, जिसमें सिटी और एलिवेट भी आती हैं।

Exterior Design

अभी तक इसके एक्सटीरियर डिजाइन के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है, लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि यह बाहर बिकने वाली अकॉर्ड से काफी सिमिलर दिखेगी।

इसमें न्यू ग्रिल, न्यू हेडलैंप, न्यू साइड कोटिंग, टेललैंप्स, न्यू अलॉय वील्स सब कुछ न्यू मिलेगा।

Interior Design

बात करते हैं इंटीरियर की तो Honda Amaze फेसलिफ्ट हमें फ्रेश केबिन लेआउट के साथ मिलेगी जिसमें एक बड़ा फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट मिलेगा। यह वही टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट है जो एलिवेट में आता है।

इंटीरियर में हमें सिमिलर कंपोनेंट्स मिलेंगे जैसे एलिवेट और होंडा सिटी में आते हैं जिससे कॉस्ट को कम रखा जा सके। इसमें प्रीमियम साउंड सिस्टम, ऑटोमेटिक एसी, लेदर उपहोल्स्टरी, एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

Engine Specs

इंजन ऑप्शन की बात करें तो Honda Amaze में हमें 1.2 लीटर का 4 cylinder नेचुरली aspirated पेट्रोल इंजन मिलेगा जो कि 90 बीएचपी की पावर एंड 110 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस करेगी।

यह फाइव स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगी। होंडा ने इंडिया में डीजल इंजन को डिस कंटीन्यू कर दिया है तो न्यू अमेज सिर्फ और सिर्फ पेट्रोल ऑप्शन में ही आएगी।

Pricing

लॉन्च डेट की बात करें तो Honda Amaze को इंडिया में 2024 के सेकंड हाफ में लॉन्च किया जाएगा। यह दिवाली के आसपास लॉन्च होगी और आते ही मारुति डिजायर, ह्युंडई ऑरा जैसी कार्स को कंपीट करेगी।

प्राइसिंग की बात करते हैं तो ₹7.5 लाख से ₹10 लाख का जो एक्स शोरूम प्राइस एक्सपेक्टेड प्राइस हो सकता है।

WhatsApp Page Join Now

Leave a Comment

error: Data is Protected !!
Assignment
Scan the code