Creta N Line SUV
Hyundai motors की आने वाली Hyundai Creta N LINE की बुकिंग भारत में शुरू हो चुकी है। 25 हज़ार रुपये की कीमत में हुंडई की आने वाली Creta N LINE को बुक कर सकते हैं और 11 मार्च को हुंडई मोटर्स अपनी Creta N LINE को लॉन्च भी करने वाला है।
हम आपको उन फीचर्स के बारे में बताएंगे जो आपको आने वाली Hyundai Creta N LINE में देखने को मिलने वाले हैं।
Engine & Performance
अब अगर इंजन और परफॉरमेंस की बात करें तो हुंडई मोटर्स की आने वाली Creta N LINE में आपको सिर्फ 1.5 लीटर का फोर सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो कि 160 हॉर्स पावर और 253 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है।
यह इंजन आपको सिक्स स्पीड मैनुअल और सेवेन स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स ऑप्शन में ऑफर की जाएगा। आने वाली हुंडई Creta N LINE में आपको नए सस्पेंशन के साथ नई स्टेयरिंग देखने को मिलने वाली है।
Exterior Feature
अब अगर एक्सटीरियर की बात करें तो नई Hyundai Creta में आपको रीडिजाइन फ्रंट प्रोफाइल के साथ नए बंपर, नए कट्स और चौड़े विंड एयर इनलेट देखने को मिलेंगे।
जबकि एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स अभी मिलने वाले क्रेटा जैसे ही मिलने वाले हैं।
Creta N-LINE में आपको R 18 इंच तक के अलॉय वील्स मिलेंगे। इसमें N LINE की बैजिंग आपको फ्रंट और रियर प्रोफाइल में मिलने वाली है।
कुल मिलाकर आपको बता दें कि हुंडई मोटर्स की आने वाली Creta की एक्सटीरियर लुक काफी मस्कुलर आपको मिलेगी।
Interior Feature In Creta N Line
अब अगर इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो हुंडई मोटर्स की Creta में आपको फुली ब्लैक इंटीरियर देखने को मिलने वाला है।
साथ ही आपको लार्ज पैनोरमिक सनरूफ, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फाइव पर्सन की कंफर्टेबल सीटिंग अरेंजमेंट, लार्ज बूट स्पेस, ड्यूल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स इंटीरियर में ऑफर किए जाएंगे।
Safety Feature In Creta N Line
अब अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो हुंडई मोटर्स की आने वाली Creta N-LINE में आपको हाई स्टांस, स्टील बॉडी, ऑल एयरबैग्स, ऑल डिस्क ब्रेक, 360 डिग्री राउंड व्यू कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इंटेलिजेंट क्रूज कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्टेंट, डाउन हिल कंट्रोल जैसे शानदार और एडवांस सेफ्टी के फीचर्स।
भारत में लॉन्च होने वाली हुंडई क्रेटा N LINE का मुकाबला खासतौर से KIA SELTOS एक्स लाइन और SKODAQ, KUSHAQ, मोंटे कार्लो जैसी एसयूवी कारों से करके देखा जा रहा है।