हरियाणा दिवस पर मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणाएं
हरियाणा के नए सीएम साहब नायब सिंह सैनी जी ने 1 नवंबर को हरियाणा दिवस के अवसर पर हरियाणा वासियों के लिए बड़ी घोषणाएं कर दी है।
1 नवंबर से हरियाणा दिवस के अवसर पर सीएम साहब ने किसानों, बुजुर्गों, युवाओं और बीपीएल कार्ड वालों के लिए बड़े ऐलान कर दिए हैं।
युवाओं के लिए वित्तीय सहायता
इस महीने से हरियाणा वासियों के लिए क्या बड़े फैसले लिए गए हैं,अभी जिनकी भी आयु 21 वर्ष से ज्यादा है उन सभी को मिलेंगे ₹3500 हर महीने चाहे वह लड़का हो या लड़की या ग्रहणी यानी हाउसवाइफ सभी को ₹3500 तक हर महीना मिलेंगे।
इसमें जो वेतन है वह भी इसी महीने से यानी 1 नवंबर से 30 नवंबर तक ही लिए जाएंगे। यानी ये जो वेतन है ये आप सिर्फ 1 नवंबर से लेकर 30 नवंबर के बीच में ही करवा सकते हो।
उसके बाद ये जो फॉर्म है वह नहीं भरे जाएंगे। यानी जिन बच्चों ने अभी 12वीं, ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन ओपन बोर्ड से कर की है या हरियाणा के अलावा किसी अन्य स्टेट से पढ़ाई की हुई है तो उनको ₹1,200 से लेकर ₹3500 तक हर महीने इसमें दिए जाएंगे और इसके लिए सबसे पहले आपका तीन साल पहले रोजगार कार्यालय में नाम दर्ज करवाया होना चाहिए।
तो जिसने भी पहले से रोजगार कार्यालय में अपना नाम दर्ज करवा रखा है वह सिर्फ इसी महीने में बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन कर सकते हैं, इस आवेदन की जो लास्ट डेट है वह 30 नवंबर है।
30 नवंबर से पहले पहले ही आप इसके लिए आवेदन कर पाएंगे और इसी के साथ जो हरियाणा के युवा है उनके लिए और भी कई बड़े फैसले लिए गए हैं।
रोजगार योजना
आप सभी को पता होगा की अभी सीएम शपथ लेते ही नायब सिंह सैनी जी ने 25 हज़ार के करीब बिना खर्ची पर्ची के फिर सिलेक्शन करवाए हैं जो सिर्फ अपनी मेहनत पर अपनी पढ़ाई के दम पर लगे हैं।
अभी सभी को पढ़ाई का पूरा हक मिल रहा है। इसी के साथ अभी जो युवा रह गए हैं उनके लिए भी निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
जैसे अभी सिटी एग्जाम के लिए दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन करवाए जा सकते हैं।
क्योंकि अभी 1 लाख से ज्यादा की भर्तियां निकालनी है। जिसमें ग्रुप डी, हरियाणा पुलिस, ड्राइवर, क्लर्क और स्टेट आदि शामिल है।
तो जो बच्चे पहले सिटी का एग्जाम नहीं दे पाए थे या जिनका अभी सिलेक्शन नहीं हुआ है तो वह अभी से अपनी जो पढ़ाई है वह शुरू कर दें।
सक्षम योजना
क्योंकि जल्द ही जो सिटी के एग्जाम है वह लिए जाने है और इसी के साथ जो हरियाणा की निवासी हैं उनके लिए एक योजना चल रही है जिस पर उनको अभी ₹7200 से लेकर ₹9500 तक हर महीना मिलते हैं।
यानी जो बच्चे हरियाणा में रेगुलर पढ़ाई कर रहे थे और अभी उन्होंने जो अपनी पढ़ाई छोड़ दी है या जैसे कोचिंग वगैरा कर रहे हैं, अपनी आगे नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो वह बच्चे अभी सक्षम के तहत ₹7200 से लेकर ₹9,500 हर महीना कमा सकते हैं।
बुजुर्गों के लिए विशेष सुविधा
इसी के साथ जो बुजुर्ग हैं उनके लिए भी एक बड़ा फैसला लिया गया है। तो इस योजना के तहत जिन बुजुर्गों की आयु अभी 70 प्लस है तो उन सभी बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड के तहत जोड़ा गया है।
वह सभी बुजुर्ग जिनकी आयु 70 वर्ष से अधिक है तो उनको किसी भी बीमारी के इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड के तहत फ्री इलाज करवाए जाएंगे और इसमें खास बात यह है की इसमें बाकी कोई भी शर्त नहीं रखी गई है।
यानी जिन बुजुर्गों की आयु 70 वर्ष से ज्यादा हो गई है तो वह इसका लाभ ले सकेंगे।
यानी इस योजना के लिए पात्रता केवल आयु के आधार पर है। इसमें इनकम, पेंशन, बैंक बैलेंस, जमीन या पुरानी बीमारियों के आधार पर किसी भी बुजुर्ग को इस योजना के दायरे से बाहर नहीं किया जाएगा।
यह जो सुविधा है यह 70 वर्ष से अधिक हर व्यक्ति को दी जाएगी और इसी के साथ जिन बुजुर्गों की आयु अभी 60 साल कंप्लीट हो गई है तो उनको बुढ़ापा पेंशन लगवाने के लिए भी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
अभी 60 साल की आयु होते ही आपके पास विभाग की तरफ से फोन आ जाएगा और आपकी जो बुढ़ापा पेंशन है वह शुरू कर दी जाएगी।
जैसे पहले पेंशन लगवाने के लिए महीनों तक दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे और फिर भी जो पेंशन है वह नहीं लगती थी तो भ सीएम साहब के द्वारा सभी बुजुर्गों के लिए यह भी एक बड़ा फैसला लिया गया है।
इसी के साथ हम बात करें कि जिनके पास अपना बीपीएल कार्ड है उनके लिए भी क्या बड़े फैसले लिए गए हैं।
किसानों के लिए बढ़ी हुई एमएसपी
तो इससे पहले हम जान लेते हैं कि किसानों के लिए अभी हरियाणा सरकार ने क्या बड़े फैसले लिए हैं।
तो सबसे पहले तो जो रबी की फसलें हैं जैसे गेहूं, जौ, चना, सरसों आदि सभी फसलों पर एमएसपी यानी जो न्यूनतम समर्थन मूल्य है, उसमें बढ़ोतरी की है।
यह किसान भाइयों को एक बड़ा तोहफा दिया गया है। पहले गेहूं का एमएसपी रेट था ₹2375 जो अभी ₹2,425 हो गया है।
इसी के साथ जौ का एमएसपी रेट था ₹1,850, जिसे बढ़ाकर अभी ₹1,980 कर दिया है।
इसमें भी ₹130 की बढ़ोतरी हुई है और पहले चने का एमएसपी रेट था ₹5,440, जिसे भी बढ़ाकर ₹5,650 कर दिया है।
इसमें भी ₹210 की बढ़ोतरी हुई है और मसूर का भी अभी एमएसपी रेट ₹6,700 कर दिया है जिसमें भी ₹275 की बढ़ोतरी की गई है।
इसी के साथ सरसों का पहले एमएसपी रेट था ₹5,650 जो भी बढ़ाकर ₹5,950 कर दिया है।
यानी सरसों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है जो ₹300 की की गई है और इसी के साथ अगर आपके पास पाँच एकड़ से कम भूमि है तो आप किसान सम्मान निधि के तहत आवेदन कर सकते हैं।
जिसमें आपको ₹2,000-2,000 की जो किस्त है वह भेजी जाती है।
बीपीएल कार्ड धारकों के लिए विशेष लाभ
तो अब हम बात करते हैं की बीपीएल कार्ड पर अभी हरियाणा सरकार ने क्या बड़े फैसले लिए गए हैं तो अभी बीपीएल कार्ड पर अभी कई नए नियम बनाए गए हैं और इस महीने से आपको बीपीएल कार्ड पर कई योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
वन नेशन वन राशन कार्ड
तो सबसे पहले नंबर एक है पोर्टेबिलिटी की सुविधा। यानी राशन कार्ड धारकों के लिए सबसे बड़ी समस्या थी कि वे अपने मूल राज्य या मूल जिले से ही राशन प्राप्त कर सकते थे।
लेकिन अब सरकार ने वन नेशन वन राशन कार्ड योजना को शुरू किया है।
इस योजना के तहत बीपीएल कार्ड परिवार अभी किसी भी राज्य से या जिले में जाकर अपना जो राशन है वह ले सकते हैं।
इसके लिए आपके पास सिर्फ आपका आधार कार्ड होना चाहिए और बायोमेट्रिक से ही आप भारत में कहीं भी से भी अपना जो राशन है वह ले सकते हैं।
इससे जो गरीब परिवार अपना राज्य छोड़कर या अपने जिले से बाहर काम कर रहे हैं तो वह भी वहीं से ही अपना जो राशन है वह ले पाएंगे और इसी के साथ बीपीएल कार्ड वालों के लिए दूसरा बड़ा फैसला लिया है, वह लिया है पोषक आहार को लेकर अभी राशन कार्ड धारकों को अनाज ही नहीं बल्कि पोषक आहार भी उपलब्ध करवाएगी।
इसके तहत बीपीएल परिवार वालों को गेहूं के साथ साथ बाजरी, चावल, दालें, खाद्य तेल और पौष्टिक आहार भी सस्ती दरों पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
आवास सुविधा
इसी के साथ हरियाणा सरकार ने जो बीपीएल परिवार से हैं, उनके पास खुद का घर नहीं है तो उनके लिए 100 गज प्लॉट के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे तो जिनके भी आवेदन लिए गए थे तो उनको भी जो प्लॉट है वह दिए जाएंगे।
हर गृह ग्रहणी योजना
इसी के साथ बीपीएल परिवार की जो महिलाएं हैं, उनके लिए भी एक बड़ा फैसला लिया गया है।
पहले हरियाणा सरकार ने महिलाओं के लिए एक योजना की शुरुआत की थी, जिसका नाम है हर गृह ग्रहणी योजना। इसका उद्देश्य सभी को सस्ते रेट पर गैस सिलेंडर मुहैया करवाना है।
इसके लिए हरियाणा के सभी गरीब महिलाओं के ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे।
तो भी जिसने भी इसके लिए आवेदन किया हुआ है उनको अपना सिलेंडर भरवाने के लिए सिर्फ ₹500 ही खर्च करने पड़ेंगे।
क्योंकि बाकी की जो अमाउंट है वह आपके आधार कार्ड लिंक खाते में भेज दी जाएगी और इसी के साथ जिन बीपीएल परिवार वालों को पहले फ्री सिलेंडर नहीं मिले थे तो वह भी अपना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत आवेदन कर पाएंगे।
तो यह थी हरियाणा सरकार द्वारा लिए गए बड़े फैसले और इसके अलावा मजदूरों, किसानों और बीपीएल कार्ड धारकों के लिए और भी कई बड़ी योजनाएं चल रही है।